गोवा के समुद्री तट पर चलाई गाड़ी तो दर्ज को हुई FIR, पुलिस ने जब्त कर ली कार

अगर आपको याद हो कि कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी गोवा में समुद्री तटों पर किसी भी तरह का वाहन ड्राइव करना सख्त मना किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी कई सैलानी यहां के समुद्री तटों अपनी कारों और अन्य वाहनों को ड्राइव करते हुए नजर आ जाते हैं। लेकिन दिल्ली से आए कुख्यात पर्यटकों को इस तरह के प्रतिबंधों की परवाह नहीं है।

गोवा के समुद्री तट पर चलाई गाड़ी तो दर्ज को हुई FIR, पुलिस ने जब्त कर ली कार

हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें गोवा में समुद्र तट पर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने एक पर्यटक को गिरफ्तार किया है और कार को जब्त कर लिया है। इस घटना के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। इस वीडियो में पर्यटकों के एक समूह को तूफानी मौसम में गोवा के समुद्र तट पर नई Hyundai Creta को चलाते हुए देखा जा सकता है।

गोवा के समुद्री तट पर चलाई गाड़ी तो दर्ज को हुई FIR, पुलिस ने जब्त कर ली कार

कुछ समय बाद यह Hyundai Creta फंस जाती है, क्योंकि ड्राइव करने वाले लोग इसे पानी में गहराई तक ले जाने का प्रयास करते हैं। लेकिन इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि अधिकारी समुद्र तट पर फंसे इस वाहन को बचाने में सफल रहे हैं या नहीं, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोवा के समुद्री तट पर चलाई गाड़ी तो दर्ज को हुई FIR, पुलिस ने जब्त कर ली कार

पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया कि आरोपी की पहचान ललित कुमार दयाल के रूप में हुई है। वह गोवा में पंजीकृत Hyundai Creta चला रहा था। ऐसा लगता है कि उन पर्यटकों ने स्थानीय विक्रेताओं से किराए पर वाहन लिया था। कार के चालक ललित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गोवा के समुद्री तट पर चलाई गाड़ी तो दर्ज को हुई FIR, पुलिस ने जब्त कर ली कार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने Hyundai Creta को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 336 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा पुलिस ने मापुसा की कार मालिक संगीता गावदलकर के खिलाफ भी आरटीओ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहले भी पर्यटक हो चुके हैं गिरफ्तार

गोवा पुलिस द्वारा पहले भी इसी तरह के अपराधों के लिए कई पर्यटकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि गोवा की पेरनेम पुलिस ने चेन्नई के एक पर्यटक को मोरजिम समुद्र तट पर किराए पर Maruti Suzuki Swift चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

गोवा के समुद्री तट पर चलाई गाड़ी तो दर्ज को हुई FIR, पुलिस ने जब्त कर ली कार

हालांकि समुद्र तट पर बहुत अधिक भीड़ नहीं थी, लेकिन फिर भी इस तरह की गतिविधि पर्यटकों को खतरे में डाल सकती थी। इसके अलावा एक अन्य पर्यटक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब उसकी Hyundai i20 समुद्र तट पर फंस गई थी। किराए के वाहन को समुद्र में बहा देने के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था।

गोवा के समुद्री तट पर चलाई गाड़ी तो दर्ज को हुई FIR, पुलिस ने जब्त कर ली कार

इतना ही नहीं, ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं, जहां मंत्रियों के वाहन समुद्र तटों पर फंस गए हैं। समुद्र तटों से ऐसे वाहनों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास करना पड़ता है, क्योंकि बचाव वाहन को भी रेत में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai creta drowns on goa beach driver arrested car seized details
Story first published: Friday, June 17, 2022, 16:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X