लोन पर खरीदी है गाड़ी तो अब नहीं लगाना होगा बैंक का चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

दिल्ली में 1 नवंबर से लोन पर वाहन खरीदने वालों को हाइपोथिकेशन प्रक्रिया के लिए बैंक जाकर किसी भौतिक दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होगी। वाहनों के हाइपोथिकेशन टर्मिनेशन (एचपीटी) की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने वाहन ऋण प्रदान करने वाली सभी प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक की है।

लोन पर लिया है वाहन तो नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

हाइपोथिकेशन प्रक्रिया के तहत लोन पर ख़रीदे गए वाहन को बैंक बंधक के रूप में प्रदर्शित करती है। लोन चुकाने के बाद बैंक और परिवहन विभाग से जुड़ी प्रक्रिया के माध्यम से खरीदार को वाहन का स्वामित्व बहाल कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 1 नवंबर, 2021 से पूरी प्रक्रिया को फसलेस बनाया जा रहा है।

लोन पर लिया है वाहन तो नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

बैंकों और ऋण देने वाली संस्थाओं को आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सभी दस्तावेजों और एनओसी को सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल रूप से जमा करना होगा। इस प्रक्रिया में ग्राहक के भौतिक हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी।

लोन पर लिया है वाहन तो नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

परिवहन विभाग ने फेसलेस सेवाओं की शुरुआत के बाद से स्वचालित हाइपोथिकेशन के लिए पहले ही आईसीआईसीआई बैंक के साथ भागीदारी की थी और वाहनों पर ऋण वाले 7,800 से अधिक आवेदकों का डेटा प्राप्त किया था। लेकिन नवंबर की शुरुआत से किसी भी वित्तीय संस्थान से वाहन ऋण प्राप्त करने वाले आवेदक को बैंक जाने और भौतिक रूप से कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

लोन पर लिया है वाहन तो नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

एक बार जब ऋण जोड़ दिया जाएगा है या भुगतान कर दिया जाएगा, तो डेटा सीधे बैंक द्वारा वाहन डेटाबेस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जो विभाग को एचपीटी सेवा को सत्यापित और अनुमोदित करने में सक्षम करेगा।

लोन पर लिया है वाहन तो नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

दिल्ली में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया भी हुई ऑनलाइन

कोरोना महामारी के कारण ऐसी कई सेवाएं है जो बाधित हुई हैं या देरी चल रही हैं। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पास पोर्ट, आधार कार्ड समेत कई सेवाएं हैं जो प्रभावित हुई हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को राहत देते हुए अब लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। दिल्ली में अब घर बैठे ही लोग लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) के लिए आवेदन दिया जा सकता है। अब दिल्ली में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को आरटीओ (RTO) जाने की जरूरत नहीं होगी।

लोन पर लिया है वाहन तो नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

दिल्ली परिवहन विभाग की ये योजना 11 अगस्त से शुरू की है, जिसमे आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सराय काले खां और दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार आरटीओ में इस योजना के ट्रायल की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली के अन्य सभी आरटीओ दफ्तरों में भी जल्द ही ये काम पूरा कर लिया जायेगा।

लोन पर लिया है वाहन तो नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, वाहनों का हाइपोथिकेशन हुआ ऑनलाइन

अब रात में भी दे सकेंगे ड्राइविंग टेस्ट

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ड्राइविंग टेस्ट की डिमांड को देखते हुए दिल्ली ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन (DTC) ने अब रात 10 बजे तक ड्राइविंग टेस्ट लेने का फैसला लिया है। इसके लिए सभी जोनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के ट्रैक पर हाई कैपेसिटी वाली लाइट्स लगाई जा रही हैं। ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर लाइटिंग इस तरह से होगी कि ट्रैक पर दिन की तरह रौशनी होगी। इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट की वेटिंग को कम करने के लिए रविवार को भी टेस्ट किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hypothecation of vehicles in delhi to become faceless from 1st november
Story first published: Thursday, September 16, 2021, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X