हैदराबाद में लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का मेला, इन वाहनों का होगा जलवा; जानें कब और कहां होगा

पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहन पर फोकस कर रही है। ऐसे में तेलंगाना सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद ई-मोबिलिटी हफ्ते की शुरुआत करने के घोषणा की है। जो कि 5 से 11 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

इसमें भविष्य में लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया जाएगा। साथ ही चार्चिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वैपिंग नेटवर्क को तैयार करने पर बात की जाएगी। इसके जरिए सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहन की क्रांति का प्रचार-प्रसार करेगी।

हैदराबाद ई-मोबिलिटी

वहीं हैदराबाद के साथ ही एक अलग से बैंगलुरु और पुणे से रैली की शुरुआती की गई है। इसमें सम्मेलन में ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल, महिंद्रा इलेक्ट्रिक की सीईओ सुमन मिश्रा, एथर के को-फाउंडर तरुण मेहता जैसी पर्सनाल्टी मौजूद रहेगी।

कहां होगा
हैदराबाद ई मोटर शो- 2023 का आयोजन हाईटेक्स एक्जीबिशन सेंटर में किया जाएगा। इसमें महिंद्रा के पिनफैरिना बटिस्टा (Pininfarina Battista)को पेश किए जाने से लेकर स्टेलेंटिस एनवी की सिट्रोन की इलेक्ट्रिक कार eC3 तक को लॉन्च किया जाएगा।

इतना ही नहीं मोटर शो में क्वांटम एनर्जी के इलेक्ट्रिक वाहन प्लाज़्मा (2W) के लॉन्च के साथ अर्बन स्फेयर द्वारा भारत का पहला अनूठा ईवी स्केटबोर्ड एमयूएलए (MULA) भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं हैदराबाद ई-प्रिक्स, भारत में अब तक की पहली फॉर्मूला ई-रेस, दो दिनों में होगी। Fédération Internationale de l'Automobile (FIA) द्वारा दुनिया में फॉर्मूला ई प्रमुख इलेक्ट्रिक सिंगल-सीटर रेसिंग सीरीज है।

कुछ सबसे तेज़ सिंगल-सीटर ई-कारें, ग्लोबल ओईएम, 11 सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी कंस्ट्रक्टर और दुनिया के 22 सबसे तेज ड्राइवर ई-प्रिक्स में भाग लेंगे। तेलंगाना भारत के पहले राज्यों में से एक है जिसने एक प्रगतिशील इलेक्ट्रिक वाहन और ऊर्जा भंडारण प्रणाली नीति शुरू की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyderabad e mobility week venue timing key people details
Story first published: Tuesday, January 24, 2023, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X