YouTube

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है फ्री मूवी टिकट

भारत में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना कानून जुर्म है। इसका पालन नहीं करने से कानून तोड़ने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं गंभीर परिस्थिति में जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

अभी हाल ही में सरकार ने यातायात नियमों में बदलाव भी किया है। भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम में संसोधन कर पेश किया गया था। इसे लोक सभा से पास भी करवा लिया गया है और कानून की शक्ल देने के लिए राज्य सभा में पेश कर पास करवाने की कवायद चल रही है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

लेकिन इन सब के बीच हैदराबाद पुलिस ने यातायात कानून का पालन करने वाले व्यक्तियों इनाम दें रही है। आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व पुणे ट्रैफिक पुलिस ने भी ऐसा ही कार्यक्रम चलाया था। इस कार्यक्रम के तहत पुणे यातायात पुलिस लोगों को फूड डिस्काउंट कूपन दे रही थी।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी स्वीकार लिया है। सिटी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने सार्वजनिक सड़कों पर मोटर चालको को हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर जागरूक कर रहे है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद में सड़कों पर कई मोटर चालकों को पुरस्कृति भी किया है। मोटर चालकों को यातायात कानून का पालन करने के लिए सम्मानित किया गया है। हैदराबाद पुलिस ने ऐसे 45 मोटर चालकों का चयन किया, जो बिना किसी उल्लंघन के गाड़ी चलाते रहे है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने उन्हें मुफ्त मूवी टिकट देकर सम्मानित किया है। यह सारे टिकट पीवीआर सिनेमाघरों द्वारा प्रायोजित थे। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस वर्तमान में कुछ आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सार्वजनिक सड़कों पर चलने वालों को रोक रही है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

वहीं पुलिस उल्लंघनकर्ता की जांच सीसीटीवी कैमरा, रडार सिस्टम और अन्य तरीकों से करती है। इस दौरान पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां कार मालिकों ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा कानून का उल्लंघन करते पकड़े गए है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

हालांकि कुछ लोगों ने हमेशा कानून का पालन किया है। ऐसे लोगों को सम्मान भी दिया गया है। साथ ही इस अभियान के कारण मोटर चालकों ने सड़कों पर बहुत उत्साह दिखाया है। सही काम करने के लिए पुरस्कृत होना अच्छा लगता है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

लेकिन आपको बता दें कि इस तरह के पुरस्कार को अनिवार्य करने वाले कानून की किताब में कोई नियम नहीं हैं। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस विभाग अपने दम पर ये काम कर रहे हैं। इसलिए बिना किसी पुरस्कार के भी हमेशा कानून का पालन करना चाहिए।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है मूवी टिकट

क्योंकि भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाएं होती है। यह संख्या लगातार तेदजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही हर दिन सड़क पर नए वाहन शामिल होते है। इससे यातायात में बढ़ोत्तरी होती है। इसलिए आवश्यक है कि हम सब यातायात कानूनों का पालन करें।हालांकि सरकार इसे रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाती है। लेकिन इसमें कमी नहीं आ रही है। वहीं नए मोटर व्हीकल अधिनियम के बाद इसमें कमी आने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cops now REWARDING people with free movie tickets. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 31, 2019, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X