एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई 2 किमी लंबी दौड़, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भारत में अक्सर शहरों की सड़क काफी भीड़ भरी होती है। ऐसे में एम्बुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को भीड़ से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों से भरे सड़क में दौड़कर एम्बुलेंस के लिए रास्ता खाली करवा रहा है।

एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई 2 किमी लंबी दौड़, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ट्विटर पर यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर यूजर इस ट्रैफिक पुलिस को हीरो बता रहे हैं और एम्बुलेंस की मदद के लिए बड़ाई कर रहे हैं। इस वीडियो को हैदराबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। बताया जाता है कि यह वीडियो हैदराबाद के कोटी इलाके का है, जहां मरीज को लिए एक एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंस गई थी।

एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई 2 किमी लंबी दौड़, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पुलिस वाले का यह वीडियो एम्बुलेंस चालक ने अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क में ट्रैफिक अधिक है होने के कारण गाड़ियां रेंग रही हैं। इतने में एक ट्रैफिक पुलिस एम्बुलेंस की मदद के लिए सामने आता है।

पुलिसकर्मी ट्रैफिक को हटाने के लिए दौड़ने लगता है और आगे चल रहे गाड़ियों को रास्ता खली करने को कहता है। गाड़ियों को हटाने के दौरान पुलिसकर्मी 2 किलोमीटर तक दौड़ता रहता है।

एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई 2 किमी लंबी दौड़, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एक रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के इस पुलिसकर्मी का नाम जी बब्जी है और उन्हें कोटी क्षेत्र के ट्रैफिक का संचालन करने का कार्यभार दिया गया है। ट्विटर पर यह वीडियो हैदराबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अनिल कुमार ने साझा किया है।

एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई 2 किमी लंबी दौड़, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर लिखते हैं, "हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी बब्जी एम्बुलेंस के लिए ट्रैफिक हटा रहे हैं...शाबाश। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस हमेशा नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है।"

एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई 2 किमी लंबी दौड़, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कई ट्विटर यूजर्स ने इस बात पर सवाल भी उठाया की जब लोगों को साईरन की आवाज सुनाई दे रही है तो वे रास्ता साफ क्यों नहीं कर रहे हैं। कई ट्विटर यूजर्स का कहना है कि लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। मोटर वाहन एक्ट 1988 के अनुसार इमरजेंसी वाहनों को रास्ता नहीं देने पर 10,000 रुपये का जुर्माने किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyderabad cop clears traffic for ambulance by running on busy road for 2 kilometres. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 6, 2020, 11:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X