पति ने पत्नी को गिफ्ट की लेम्बोर्गिनी हुराकन सुपरकार, 3.7 करोड़ है कीमत

अपने प्रियजनों को गिफ्ट देना तो आम बात है और बर्थडे सहित कई मौको पर हम अपने करीबियों को कुछ ना कुछ जरूर देते है। कई लोग एक कदम आगे बढ़ते हुए बाइक, कार आदि गिफ्ट में देते है लेकिन गिफ्ट में सुपरकार देने जैसी बातें बहुत अचरज में डालती है।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

हाल ही में एक ऐसी ही घटना बैंगलोर, कर्नाटक से सामने आई है जहां पर पति ने अपनी को लेम्बोर्गिनी हरकैन गिफ्ट के तौर पर दिया है। ऐसी घटनाओं के बारें में काम ही सुनने को मिलती है। यह गिफ्ट डॉ. नीलोफर शेरिफ को उनके पति ने गिफ्ट में दिया है तथा यह उनके लिए एक सरप्राइस था।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

उनकी यह लेम्बोर्गिनी हरकैन को ब्राइट जियालो इंटी फिनिश में रखा गया है तथा इस रंग में यह कार बहुत आकर्षक लग रही है। कीमत की बात करे तो लेम्बोर्गिनी हरकैन एलपी 610-4 वर्तमान में 3.7 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) में बेचीं जा रही है तथा ऑन रोड इसकी कीमत करीब 4.8 करोड़ रुपये पड़ जाती है।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

भारत में लेम्बोर्गिनी हरकैन की कीमत 3 करोड़ रुपयें से शुरु होती है लेकिन तस्वीरों में दिखाई गई यह कार इसकी सबसे पॉवरफुल वर्जन है जिस वजह से यह ज्यादा कीमती है। इसका बेस मॉडल रियर व्हील ड्राइव के साथ आता है जबकि यह मॉडल फोर व्हील ड्राइव है।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

लेम्बोर्गिनी हरकैन को एल्युमिनियम व कार्बन फाइबर का प्रयोग करके बनाया गया है जिस वजह से यह बहुत हल्की होती है। इसका ग्राऊंड क्लीयरेंस सिर्फ 45 mm दिया गया है जिस वजह से यह भारतीय सड़कों पर चलाने के समय थोड़ा सा ध्यान देना पड़ता है।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

भारत की सड़को पर बेपरवाह ड्राइविंग करने वालो तथा नियम का पालन किये बिना बनाये गए बड़े ब्रेकर की वजह से कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते है। यह कार अपनी लग्जरी व बेहतरीन स्पीड के लिए जानी जाती है।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

इंजन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी हरकैन में 5.2 लीटर V10 इंजन लगाया गया है जो 602 बीएचपी का पॉवर व 560 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में तीन ड्राइविंग मोडदिए गए है जिसहिसाब से पॉवर आउटपुट सहित कई चीजों को बदल देता है।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

हर ड्राइविंग मोड के अनुसार स्टीयरिंग का वजन बदला जाता है, यह कितनी हल्की या भारी होगी यह चुनाव किया जा सकता है। यह कार बेहद तेज है तथा सिर्फ 3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है।

पति पत्नी गिफ्ट लेम्बोर्गिनी हरकैन सुपरकार 3.7 करोड़ कीमत बैंगलोर

लेम्बोर्गिनी हरकैन का यह वर्जन एक फोर व्हील ड्राइव है तथा चारो पहियों पर इतना पॉवर को भेजने के लिए 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। जो कम ही समय में बेहद तेज रफ्तार में पहुंचा सकती है।

लेम्बोर्गिनी हरकैन ने कंपनी की लाइनअप में गलार्डो की जगह ले ली है तथा विश्वभर में कंपनी की एक लोकप्रिय कार बन चुकी है। हाल ही में लेम्बोर्गिनी ने उरुस को लॉन्च किया है जो कि कंपनी की पहली मॉडर्न डे एसयूवी है तथा भारत सहित दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही है।

Source: Automobiliardent/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Husband gifts wife a Lamborghini Huracan supercar. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X