अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

आज के दौर में जहां महंगी और लग्जरी कारें स्टेटस सिंबल बन गई है वहीं कुछ अरबपति उद्योगपति हैं जो बेहद सस्ती कारों से चलते हैं। आज इस लेख में हम कुछ ऐसे ही उद्योगपतियों और उनकी कारों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके पास इतना पैसा है कि वो एक झटके में दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी खरीद सकते हैं मगर ऐसा न करके वो महज कुछ लाख की कारों में चलते हैं।.

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

1. मार्क जुकरबर्ग

मार्ग जुकरबर्ग को भला कौन नहीं जानता। दुनिया की सबसे बड़ी शोसल मिडिया वेबसाइट फेसबुक के फाउंडर हैं। उनका नाम दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल है। इतना पैसा होने के बावजूद मार्क जुकरबर्ग आज भी होंडा फिट कार से चलते हैं जिसे भारत में होंडा जैज के नाम से भी जाना जाता है।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

होंडा जैज एक हैचबैक कार है और यूएस में इसे होंडा फिट के नाम से जाना जाता है। इस यूएस स्पेक होंडा जैज अर्थात फिट में 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 117 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। मार्क के पास इसके अलावा VW Golf GTI और Acura TSX जैसी कारें भी हैं। ये कारें महंगी जरूर हैं लेकिन उतनी नहीं जितनी अन्य उद्योगपतियों के पास है।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

2. वारेन बफेट

जिस व्यक्ति को दुनिया के तीसरे धनी उद्योगपति का रूप में जाना जाता है, अगर आप उसकी कार के बारे में सुनेंगे तो यकिन नहीं करेंगे। वारेन बफेट Berkshire Hathaway के चेयरमैन हैं लेकिन वो महज 30 लाख की कीमत वाली कार से चलते हैं।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

वारेन बफेट के पास Cadillac XTS कार है जिसकी अमेरिका में कीमत महज 30 लाख रूपए है और वहां का एक आम नागरिक भी ऐसी कार जब चाहे तब खरीद सकता है। वारेन को कार खुद चलाना पसंद है और उन्हें अक्सर इस कार में देखा जाता है। Cadillac XTS में एक 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन लगा है। ये इंजन दो स्टेट ऑफ़ ट्यून में उपलब्ध है - 304 बीएचपी (नैचुरली एस्पिरेटेड) और 410 बीएचपी (ट्विन-टर्बो वर्शन)।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

3. स्टीव बाल्मर

स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट में सीईओ के पोजिशन पे काम करते थे। कंपनी में उन्हे 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी मिली थी जो उन्हें एक अरबपति बना देता है। स्टीव जब चाहें तब रोल्स रॉयस जैसी दुनिया की महंगी कारें खरीद सकते हैं लेकिन वो फोर्ड फ्यूजन हाइब्रिड जैसी मामूली कार चलाते हैं। ये कार भी उन्हें फोर्ड मोटर द्वारा गिफ्ट में मिली थी।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

बाल्मर के पास वर्ष 2010 वाला वेरिएंट है जिसमें 2.5-लीटर पेट्रोल मोटर लगा है जो 156 बीएचपी का अधिकतम आउटपुट देता है। इसकी सहायता के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा है जो 106 बीएचपी की पावर पैदा करता है। जिससे इसका कुल आउटपुट 191 बीएचपी का हो जाता है।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

4. Roman Abramovich

रोमन एक रशियन उद्योगपति हैं और रशिया के सबसे धनी लोगों में गिने जाते हैं। Roman Abramovich इंगलिश प्रीमियर लीग की पॉपुलर टीम चेल्सा फूट क्लब के मालिक भी हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोमन कितने अमीर है। रोमन एक विलासिता पूर्ण जीवन जीते हैं और इनके पास एक-से-एक महंगी और लग्जरी गाड़ियां है।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

हालांकि Roman Abramovich का अधिकतर समय फ्रांस में बितता है और फ्रांस में उन्हें एक इलेक्ट्रिक कार की सवारी करते देखा जाता है।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

Steve Wozniak

स्टीव दुनिया की जानी-मानी कंपनी एप्पल के फाउंडर मेंबर रहे हैं। इसके अलावा भी उनकी कई कंपनीया हैं। इनके पास एक बेसबॉल टीम भी। अनुमान के मुताबिक इनकी नेट वर्थ 100 मिलियन यूएस डॉलर के करीब है।

अरबपति, जो मामूली कारों से चलते हैं - मार्क जुकरबर्ग से वारेन बफेट तक

इतने अमीर होने के बावजूद यदि कोई Chevrolet Bolt electric जैसी कार में सफर करता है तो उसे आप क्या कहेंगे। स्टीव को काफी उदार स्वभाव का माना जाता है। ये इलेक्ट्रिक कार 200 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Humble Cars of BILLIONAIRES: From Mark Zuckerberg to Warren Buffett. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X