इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

केरल के एक एनआरआई बिजनेसमैन ने दुबई से होंडा गोल्ड विंग क्रूजर बाइक इम्पोर्ट की है। इस बिजनेसमैन की अपनी नई गोल्ड विंग के साथ वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

गोल्ड विंग प्रसिद्ध वाहन निर्माता होंडा की एक क्रूजर बाइक है। इस बाइक में खास बात यह है कि इसमें तीन पहिये लगे हैं। यह अन्य क्रूजर बाइक से काफी बड़ी है और इसमें कई कई लग्जरी फीचर्स भी दिए गए हैं जो सर कार में ही देखने को मिलती हैं।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

तीन पहिये इस बाइक को बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं। वीडियो में बाइक के मालिक बाबू जॉन इस बाइक के सभी फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

होंडा गोल्ड विंग क्रूजर बाइक में 1832 सीसी का इंजन लगा है जो 118 बीएचपी की पॉवर देता है। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ रिवर्स गियर भी दिया गया है।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

यही नहीं बाइक में 55-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जो एक कार के फ्यूल टैंक से भी बड़ा है। गोल्ड विंग में जेबीएल के वाटर प्रूफ स्पीकर भी लगाए गए हैं जो हर मौसम में काम करेंगे।

इसके साथ ही इस बाइक में म्यूजिक सिस्टम, एफएम रेडियो और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं। फीचर्स के मामले में यह बाइक किसी कार से कम नहीं है।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

हालांकि, इस बाइक को दुबई से भारत लाने में बाबू जॉन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि इस बाइक को 14 महीने पहले ही मंगा लिया गया था लेकिन कस्टम से अनुमति नहीं मिलने के कारण कई दिनों तक बाइक कस्टम ऑफिस में ही पड़ी रही।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

बाद में जॉन ने कोर्ट से गुहार लगाई जिसके बाद कस्टम ड्यूटी देने के बाद बाइक को छोड़ा गया। इस दौरान बाइक को काफी नुक्सान हुआ था और कई फीचर्स काम नहीं कर रहे थे।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

जॉन ने बाइक की मरम्मत के लिए दुबई से मैकेनिक को बुलाया जिसने 11 घंटों की मेहनत के बाद बाइक को ठीक कर दिया। अब यह बाइक बिल्कुल नई हो गई है।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

होंडा गोल्ड विंग क्रूजर देश के कुछ चुनिंदा हौंडा शोरूम में ही उपलब्ध है। भारत में इस बाइक की कीमत 30 लाख रुपये हैं।

इस एनआरआई ने दुबई से इम्पोर्ट किया होंडा गोल्ड विंग क्रूजर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में कई ऐसे बाइक हैं जिन्हे लोग बहार के देशों से इम्पोर्ट करते हैं। बाईट कुछ वर्षों से देश में क्रूजर और सुपरबाइक का चलन काफी बढ़ा है। देश में क्रूजर और रेट्रो लुक बाइक के लिए रॉयल एनफील्ड, हार्ले डेविडसन, जावा और इंडियन की बाइक काफी चलन में है। जबकि, होंडा की बाइक और स्कूटी ने देश के कम्यूटर सेगमेंट में काफी अच्छी पकड़ बनाई है।

Source: Kaumudy/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Gold Wing trike India imported story. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 3, 2019, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X