Honda CBR 650R Used As Bike Taxi: होंडा सीबीआर 650 आर स्पोर्ट्स बइक बनी बाइक टैक्सी, देखें वीडियो

इंटरनेट पर हमने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमे लोग ओला, उबर या कोई टैक्सी बुक करते हैं और उन्हें लेने के लिए लैम्बोर्गिनी, फरारी या ऑडी की स्पोर्ट्स कार लेने पहुंच जाती है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे जा सकते हैं जिसमे स्पोर्ट्स कार देखने के बाद लोग हैरान हो जाते है और अपने भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं।

Honda CBR 650R Used As Bike Taxi: होंडा सीबीआर 650 आर स्पोर्ट्स बईक बनी बाइक टैक्सी, देखें वीडियो

दरअसल, मैजिशियन एड नाम के एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे वह अपनी होंडा सीबीआर650 आर स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल बाइक टैक्सी के लिए करता है और एक लड़के का राइड बुकिंग रिसीव करता है। यह वीडियो सिर्फ उस लड़के की प्रतिक्रिया देखने के लिए रिकॉर्ड की गई है।

Honda CBR 650R Used As Bike Taxi: होंडा सीबीआर 650 आर स्पोर्ट्स बईक बनी बाइक टैक्सी, देखें वीडियो

वीडियो तब शुरू होती है जब बाइक सवार अपने कस्टमर को लेने के लिए होंडा सीबीआर 650 आर पर आता है। बुकिंग कराने वाले लड़के को यह उम्मीद नहीं थी की उसे लेने के लिए होंडा की यह दमदार स्पोर्ट्स बाइक आएगी। वह सोच रहा था की कोई साधारण बाइक होगी।

राइड शुरू करने से पहले बाइक सवार व्यक्ति उस लड़के से ड्राप लोकेशन और ओटीपी पूछता है जिसके बाद राइड शुरू हो जाती है। राइड के दौरान लड़का सोच में पड़ जाता है कि एक बाइक टैक्सी सुपर बाइक कैसे हो सकती है।

Honda CBR 650R Used As Bike Taxi: होंडा सीबीआर 650 आर स्पोर्ट्स बईक बनी बाइक टैक्सी, देखें वीडियो

राइड के दौरान लड़का बताता है कि उसे स्पोर्ट्स बाइक में बैठने में थोड़ी परेशानी महूस होती है क्योंकि वह पहले कभी ऐसी स्पोर्ट्स बाइक में नहीं बैठा है। वह बाइक चालक से बाइक धीरे चलने के लिए भी कहता है। बाइक चालक उसे बताता है कि स्पोर्ट्स बाइक में बैठते समय हाथ टैंक पर रखना होता है जिससे पीछे बैठने वाला व्यक्ति संतुलित रहता है।

Honda CBR 650R Used As Bike Taxi: होंडा सीबीआर 650 आर स्पोर्ट्स बईक बनी बाइक टैक्सी, देखें वीडियो

वह लड़का कहता है कि यह पहली बार है कि उसके साथ ऐसा कुछ हुआ है और वह बहुत उत्साहित था। अंत में बाइक चालक लड़के को ड्राप लोकेशन पर छोड़ देता है और उसे बताता है कि वह टैक्सी चालक नहीं है बल्कि सिर्फ एक रिएक्शन वीडियो बना रहा था।

Honda CBR 650R Used As Bike Taxi: होंडा सीबीआर 650 आर स्पोर्ट्स बईक बनी बाइक टैक्सी, देखें वीडियो

लड़का बताता है कि उसने पहले भी ऐसे कई वीडियो देखे हैं जिसमे लोगों को लेने के लिए सुपर बाइक और कार आते हैं। होंडा सीबीआर 650 आर एक पॉवरफुल बाइक है। इस बाइक में 648cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 85.9 Bhp पॉवर और 60.1 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स में रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CBR 650 R used as bike taxi in reaction video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X