स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक के साथ गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, एक्टिवा के मलिक ने एक पेट्रोल पंप पर 550 रुपए का पेट्रोल डलाया, लेकिन इसके लिए उसने 55,000 रुपए का पेमेंट कर दिया। इस बात की जानकारी उसे तब लगी जब उसके बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम निकलने का मैसेज आया। जिसके बाद वह थोडे़ देर के लिए सदमें में चला गया। आजकल ऑनलाइन पेमेंट में इस तरह की गलतियों का होना आम हो गया है। लोगों को कई बार नेटवर्क या फिर कभी बैंक सर्वर के धीमा होने की वजह से पेमेंट का अटकना आम समस्या हो गई है।

स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

ये मामला ठाणे, महाराष्ट्र के एक पेट्रोल पंप का है। जहां एक्टिवा मलिक अपने स्कूटर में पेट्रोल डलवाने के लिए आया। उसने गाड़ी में 550 रुपए का पेट्रोल डलवाया। जिसके बाद फ्यूल पंप के कर्मचारी द्वारा दिखाए गए बार कोड को उसने स्कैन करके पेमेंट किया। दरअसल 550 रुपए की बजाय उनके खाते से 55,000 रुपए कटने की वजह पेट्रोल पंप कर्मचारी की गलती रही। कर्मचारी ने 550 में गलती से 00 और लगा दिए जिससे 55,000 रुपए का बार कोड जेनरेट हो गया था। हालांकि, ये मामला बड़ा होता उससे पहले इसे आराम से सुलझा लिया गया। साथ ही, जो अमाउंट ज्यादा पेमेंट हो गया था उसे एक्टिवा मालिक को लौटा दिया।

स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

भारत के सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर, होंडा एक्टिवा के नए प्रीमियम एडिशन स्कूटर को लॉन्च किया था। इसे 75,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जो होंडा एक्टिवा डीएलएक्स वैरिएंट से ठीक 1,000 रुपये महंगा है। बेस-स्पेक होंडा एक्टिवा 6G स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

इसमें सुनहरे रंग के व्हील्स मिलते हैं, जो स्कूटर के लिए एक प्रीमियम लुक और फील देते हैं। अगले हिस्से में होंडा एक्टिवा प्रीमियम को टर्न इंडिकेटर हाउसिंग पर गोल्ड कोटेड क्रोम गार्निश मिलता है, वहीं सामने की तरफ होंडा का लोगो भी इसी शेड में मिलता है। गोल्डन फिनिश में 'एक्टिवा प्रीमियम' लोगो के साथ साइड प्रोफाइल को और भी आकर्षक दिखता है।

स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

इसके अलावा स्कूटर में ब्राउन कलर का इनर बॉडी और मैचिंग सीट कवर भी मिलता है। ये कॉस्मेटिक अपडेट स्कूटर के लिए अधिक वाइब्रेंट प्रोफाइल सुनिश्चित करने का काम करते हैं। स्टैंडर्ड होंडा एक्टिवा मॉडल के मामले में, इनर बॉडी और सीट कवर में पारंपरिक ब्लैक शेड मिलता है।

स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन कुल तीन रंग विकल्प में मिलता है, जिसमें मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट संगरिया रेड मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू रंग शामिल हैं। ये ग्राहकों के लिए उपलब्ध पर्सनलाइजेशन विकल्पों को बढ़ाने का काम करते हैं।

स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन का इंजन 109.51 सीसी फैन कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.80 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.84 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। प्रीमियम एडिशन में 130mm के फ्रंट और 130mm के रियर ब्रेक दिए गए हैं।

स्कूटर चालक को 5 लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ गए 55,000 रुपये, जानिए फिर क्या हुआ...

एक्टिवा प्रीमियम एडिशन में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। स्कूटर में 3.0Ah की बैटरी और LED हेडलैंप मिल रहे हैं। इसकी लम्बाई 1833mm, चौड़ाई 697mm और ऊंचाई 1156mm है। इसका व्हीलबेस 1260mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm है। कंपनी ने नई CB300F बाइक भी लॉन्च की है। इसे दो डीलक्स और डीलक्स प्रो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda activa owner charged rs 55000 at petrol pump details
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 11:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X