Tom Cruise Rides BMW G 310 GS: भारत में निर्मित बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस चलाते दिखे टॉम क्रूज

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज काफी लोकप्रिय और रोमाचंक है और इन दिनों टॉम क्रूज इस फ्रैंचाइज़ी की आगामी फिल्म पर काम कर रहे हैं। हाल ही में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस पर शूटिंग करते हुए देखा गया था।

Tom Cruise Rides BMW G 310 GS: भारत में निर्मित बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस चलते दिखे टॉम क्रूज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड और टीवीएस के बीच साझेदारी के ही बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को बनाया गया है। दुनिया भर में निर्यात की जाने वाली जी 310 जीएस मोटरसाइकिलें होसुर में टीवीएस प्लांट में ही बनाई गई हैं।

Tom Cruise Rides BMW G 310 GS: भारत में निर्मित बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस चलते दिखे टॉम क्रूज

आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने हाल ही में अपनी ट्विन बाइक्स बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस को साथ में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने जहां बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को 2.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया था।

Tom Cruise Rides BMW G 310 GS: भारत में निर्मित बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस चलते दिखे टॉम क्रूज

वहीं, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को 2.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इन बाइक्स को 50,000 की अग्रिम राशि के साथ कंपनी की वेबसाइट या बीएमडब्ल्यू के किसी भी डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।

Tom Cruise Rides BMW G 310 GS: भारत में निर्मित बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस चलते दिखे टॉम क्रूज

2020 अवतार में नई बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस में अब एक फुल-एलईडी हेडलाइट और एलईडी फ्लैशिंग टर्न इंडीकेटर और एलईडी ब्रेक लाइट दी गई हैं। नई एलईडी हेडलाइट कनेक्शन ऊबड-खाबड़ सड़कों पर किसी भी वाइब्रेशन को खत्म कर देती है।

इसके क्लच लीवर और हैंडब्रेक लीवर को अब चार स्टेज में एडजस्ट किया जा सकता है। अपने पुराने मॉडल की तरह नए वर्जन में भी कुछ हाई-एंड डीटेल्स हैं जैसे कि अपसाइड-डाउन फोर्क्स, क्वालिटी मटेरियल, सप्पलीमेंट्री फिटिंग और बेहतरीन कारीगरी दिखाई देते हैं।

Tom Cruise Rides BMW G 310 GS: भारत में निर्मित बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस चलते दिखे टॉम क्रूज

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 33.1 बीएचपी की पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल-एबीएस और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hollywood Actor Tom Cruise Rides India Made BMW G 310 GS On Shoot Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X