हिंदुस्तान एम्बैस्डर का ऐसा स्टंट न देखा होगा - विडियो

By Abhishek Dubey

भारत में नेताओं की पसंदीदा कार कही जाने वाली एम्बैसडर का प्रोडक्शन भारत में भले ही बंद कर दिया गया हो, लेकिन इसके चाहने वाले आपको आसानी से मिल जाएंगे। एक समय था जब देश के प्रधानमंत्री भी इसी कार से चलते थे, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसकी जगह BMW 7-सीरीज ने ले ली। लेकिन उसके बाद भी मंत्री और नेता इसका लगातार उपयोग करते रहे।

हिंदुस्तान एम्बैस्डर का ऐसा स्टंट न देखा होगा - विडियो

अब जब इस कार का प्रोडक्शन बंद हो गया है, ऐसे समय में इसकी कई यादें कुछ दिलचस्प विडियो के सहारे जिंदा हैं। सरकार द्वारा जारी की गईं कुछ Hindustan Ambassador का एक दिलचस्प वीडियो यहां दिया गया है।

हिंदुस्तान एम्बैस्डर का ऐसा स्टंट न देखा होगा - विडियो

आज के दौर में हिंदुस्तान एम्बैसडर को बहुत पुराना और धीमा कार माना जाता है लेकिन जो विडियो शेयर किया गया उससे आपके ये मिथ टूट सकते हैं। दर असल जो विडियो दिखाया गया है वह सिक्योरिटी चेकिंग और क्षमता की टेस्टिंग के दौरान का है।

हिंदुस्तान एम्बैस्डर का ऐसा स्टंट न देखा होगा - विडियो

विडियो में एम्बैसडर कार स्किड, हैंडब्रेक टर्न्स और स्टंट्स करती नजर आ रही है। दो एम्बैसडर कारें तेजी से आगे आती हैं और फिर हैंडब्रेक लगाकर टर्न लेती हैं और रिवर्स हो जाती हैं। विडियो में जिस तरह की कलाबाजी की जा रही है, उससे आपको ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कार कितनी दिलचस्प रही होगी।

हिंदुस्तान एम्बैस्डर का ऐसा स्टंट न देखा होगा - विडियो

सरकारी एम्बैसडर ज़्यादातर पेट्रोल वेरिएंट्स थीं जिनमें Isuzu 1.8-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा था जो कि अधिक्तम 75 बीएचपी और 135 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता था।

हिंदुस्तान एम्बैस्डर का ऐसा स्टंट न देखा होगा - विडियो

ये कार काफी भारी थी और इसका वज़न 1,100 किलोग्राम था। एम्बैसडर 1958 से 2014 तक बिकी थी। ये कार यूनाइटेड किंगडम के मॉरिस मोटर लिमिटेड की मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज़ 3 पर आधारित थी। भारत में लॉन्च की गई एम्बैसडर दरअसल हिंदुस्तान लैंडमास्टर की उत्तराधिकारी थी जो खुद ऑक्सफोर्ड सिरिज II का रीबैजड वर्शन थी।

हालांकि एम्बैसडर बनाने वाली कंपनी ने इसे बेच दिया है। प्रसिद्ध एम्बैसडर ब्रांड को पॉइजोट के रूप में नया मालिक मिल गया है। हिंदुस्तान मोटर्स ने इस ब्रांड को यूरोपीय वाहन कंपनी पॉइजोट को 80 करोड़ रुपए में बेच दिया है।

Source: Retro Classics India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hindustan Ambassadors Stunts - Watch Video. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 19, 2018, 17:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X