Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

हिंदुस्तान की एम्बेसेडर भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेमप्लेट में से एक है। आपको बता दें कि इस कार का उत्पादन साल 1958 से साल 2014 तक किया गया था, जो भारत में किसी भी वाहन के लिए सबसे लंबा उत्पादन काल है।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

हालांकि अब भारत में इस कार का उत्पादन भले ही बंद कर दिया गया है, लेकिन आज भी इस कार को चाहने वालों की कमी नहीं है और बहुत से ऑटोमोबाइल के दीवाने ऐसे भी हैं, जिनके गैरेज में आज भी यह कार मौजूद है और वे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

हाल ही में एक ऐसी ही हिंदुस्तान एम्बेसेडर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे उसके मालिक ने बहुत ही खूबसूरती से रीस्टोर कराया है। इस कार पर एक सुंदर ब्लू कलर का पेंट जॉब किया गया है और कार के अलग-अलग हिस्सों में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

इस कार के अगले बम्पर की बात करें तो यहां पर कुछ सहायक लाइट्स और एक्सटर्नल हॉर्न्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट ग्रिल, हैडलैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स सभी पुराने डिजाइन के ही रखे गए हैं। इस कार में क्रोम व्हील कैप लगाए हैं।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

वहीं ब्लू कलर के स्टील व्हील के साथ वाइटवैल टायर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। जहां इसका एक्सटीरियर बहुत ही क्लासी लगता है, वहीं इसका इंटीरियर भी काफी क्लासी दिया गया है। इसके डैशबोर्ड के डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

इसके अलावा इसके सेंटर कंसोल के सभी डायल और स्विच को भी इसके मूल डिजाइन में रखा गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील को भी कस्टमाइजेशन के दौरान मूल डिज़ाइन में ही रखा गया है और स्टीयरिंग कॉलम पर ही गियर लीवर को भी लगाया गया है।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

हालांकि कार के मालिक ने इस कार की अपहोस्ट्री, हेडलाइनर, डोर पैडिंग आदि सभी को कस्टम-मेड कराया है। इसके हुड में लगे इंजन की बात करें तो इसे देख कर पता चलता है कि इसे भी मूल बीएमसी से लिया गया है और यह एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

आपको बता दें कि अपनी स्टॉक कन्डीशन में यह ट्रांसवर्सली-माउंटेड, नैचुरली एस्पिरेटेड, इनलाइन-4, कार्ब्युरेटेड पावरप्लांट लगभग 55 बीएचपी की अधिकतम पॉवर प्रदान करता है। यह पॉवर 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए इसके रियर व्हील्स को भेजी जाती है।

Hindustan Ambassador Customized: हिंदुस्तान एम्बेसेडर को किया कस्टमाइज, देखने में लग रही शानदार

इसके अलावा इंजन बे में ट्रम्पेट-शैली के हॉर्न का भी इस्तेमाल किया गया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि हिंदुस्तान की यह एम्बेसेडर सबसे सुंदर और उत्तम दर्जे की कार हो सकती है। कस्टमाइजेशन के दौरान इस कार के ओल्ड स्कूल चार्म को बरकरार रखा गया है।

Image Courtesy: JINIL JOHNSON

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hindustan Ambassador Customized With Blue Color Paint Job Looks Beautiful Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 12, 2021, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X