तस्‍वीरों के साथ जानिये• आखिर क्‍यूं हुआ हेमा मालिनी का रोड एक्‍सीडेंट

By Ashwani

बीती रात एक ऐसा हादसा हुआ जिससे एक पल के लिये सबकी सांसे थम गई। वो तो भगवान का लाख-लाख शुक्र था कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और भाजपा की सांसद हेमा मालिनी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।

दरअसल बीती रात हेमा मालिनी अपनी लग्‍जरी कार मर्सडीज बेंज से बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहीं थीं, इस दौरान उनका ड्राइवर महेश कार ड्राइव कर रहा था। रास्‍ते में दौसा जिले में सामने से आ रही मारूति सुजुकी अल्टो और मर्सडीज बेंज में जोरदार टक्‍कर हो गई। जिसके चलते अल्‍टो में सवार 1 बच्‍ची की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। वहीं हेमा मालिनी के चेहरे, पैर और कमर में गंभीर चोटें लगी हैं।

फिलहाल हेमा मालिनी राजस्‍थान के फोर्टिस हॉस्‍पीटल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। लेकिन इतने बड़े हादसे के पिछे जो मुख्‍य कारण है क्‍या आप उसे जानते हैं? यदि नहीं तो आइये नीचे स्‍लाईड में हम आपको इस हादसे के कारण से रूबरू कराते हैं।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

इस सड़क हादसे के चलते हेमा मालिनी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जानिये क्‍या कारण था, जो इतना बड़ा हादसा हुआ।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

हेमा मालिनी अपनी मर्सिडीज कार से भरतपुर से जयपुर की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी ऑल्टो कार जयपुर से लालसोट की तरफ जा रही थी। मिड-वे के निकट दोनों कारों में भिड़ंत हुई।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

हाई स्‍पीड, ज्‍यादातर सेलिब्रिटी को वक्‍त पर अपनी गंतव्‍य तक पहुंचना होता है। कुछ ऐसा ही हेमा मालिनी के साथ भी हुआ, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी की कार की रफ्तार भी काफी तेज थी।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

आप इस तस्‍वीर में मारूति अल्‍टो की हालत देखकर ही मर्सडीज बेंज की रफ्तार का अंदाजा लगा सकते हैं।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

अल्टो कार में सवार एक मासूम बच्‍ची की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। चूकीं दोनों कारों की भिडंत बिलकुल सीधी थी, इसके अलावा रफ्तार तेज होने के कारण हादसे के वक्‍त कार पर नियंत्रण भी नहीं किया जा सका।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

इस दौरान हेमा मालिनी कार की पिछली सीट पर बैठी थीं, चूकी वो एक लग्‍जरी कार में सवार थीं जिसकी मजबूती अल्‍टो के मुकाबले ज्‍यादा थी जिसके चलते सिर्फ झटके से उनके दाई आंख, नाक और पैर में चोट लगी।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

ये है हेमा मालिनी की लग्‍जरी कार, मर्सडीज बेंज सीडीआई। आपको बता दें कि, ये कार मर्सडीज बेंज की तरफ से भारतीय बाजार में उतारी गई दूसरी सबसे सस्‍ती कारों में से एक है।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

हेमा मालिनी हादसे के तुरंत बाद एक अन्य कार से जयपुर की तरफ रवाना हो गईं।उन्‍हें जयपुर के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

इस हादसे का मुख्‍य कारण ओवरस्‍पीडींग था, यानी की तेज रफ्तार में गाड़ी का होना। वहीं पुलिस ने भी इस बात की तस्‍दीक की है, और इस मामले में हेमा मालिनी के ड्राइवर महेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 336, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

ऑल्टो कार गलत दिशा से आ रही थी और इस दौरान दोनों वाहनों में तेज टक्कर हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहन डिवाइडर पर चढ़ गए।

हेमा मालिनी रोड़ एक्‍सीडेंट • तो ये है हादसे का कारण

हादसे के समय सांसद की मर्सिडीज कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से उनको कम चोट आई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bollywood actress Hema Malini yesterday met a road accident in Dausa in Rajasthan. The mishap occurred when the Hema Malini's Mercedes collided with an Alto car. The reason behind this accident is high speeding.
Story first published: Friday, July 3, 2015, 15:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X