Helmet Saved Biker During Collision: कार से हुई जोरदार टक्कर, हेलमेट ने बचाई बाइकर की जान, देखें वीडियो

सड़क पर छोटी सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। भारत में सड़कों पर लोगों की गलती के वजह हर रोज सैकड़ों दुर्घटनाएं होती हैं। कई बार मुड़ते समय सिग्नल नहीं देने या अचानक बीच सड़क में गाड़ी रोक देने से पीछे से आ रहे वाहन से टक्कर हो जाती है। दरअसल, ऐसा तब होता है जब ड्राइवर को ट्रैफिक सिग्नल की समझ न हो या किसी कारण से उसका ध्यान सड़क पर ना हो।

Helmet Saved Biker During Collision: कार से हुई जोरदार टक्कर, हेलमेट ने बचाई बाइकर की जान , देखें वीडियो

बीच सड़क पर कार चालक द्वार गाड़ी रोकने के बाद एक ऐसी ही दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो रोड एडिक्ट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। सड़क पर बाइक चलाते समय व्लॉगर के हेलमेट में लगे कैमरे में इस दुर्घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया।

Helmet Saved Biker During Collision: कार से हुई जोरदार टक्कर, हेलमेट ने बचाई बाइकर की जान , देखें वीडियो

वीडियो में दिखाया जाता है कि एक खली सड़क पर मारुति अर्टिगा कार चलते-चलते अचानक से रुक जाती है जिसके कारण पीछे से आ रहा बाइक सवार उससे टकरा जाता है। इस हादसे में बाइक चालक बुरी तरह घायल हो जाता है उसकी बाइक को भी काफी नुकसान होता है।

हालांकि, बाइक चालक रुकने की पूरी कोशिश करता ही लेकिन स्पीड में होने के चलते बाइक नहीं रूकती और कार से पीछे से टकरा जाती है। यह टक्कर इतनी जोर से हुआ था कि बाइक का पिछला हिस्सा पूरी तरह हवा में उठ जाता है।

Helmet Saved Biker During Collision: कार से हुई जोरदार टक्कर, हेलमेट ने बचाई बाइकर की जान , देखें वीडियो

हालांकि, बाइकर ने हेलमेट पहना होता है वह बच जाता है लेकिन कार से हेलमेट के टकराने के कारण उसके चहरे पर चोट लग जाती है। टकराव के बाद कार चला रहा ड्राइवर बहार निकलता है और बाइकर को गाड़ी देखकर चलाने को कहता है।

Helmet Saved Biker During Collision: कार से हुई जोरदार टक्कर, हेलमेट ने बचाई बाइकर की जान , देखें वीडियो

हालांकि, इस मामले में यह साफ दीखता है कि कार बीच सड़क पर चलते-चलते रुक जाती है। कार ड्राइवर बिना कोई सिग्नल दिए कार को रोक देता है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्लॉगर कार ड्राइवर को समझाता है कि कार रोकते समय सिग्नल का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पीछे से आ रहे लोगों को समझ आ सके की कार कहां रुकने वाली है।

Helmet Saved Biker During Collision: कार से हुई जोरदार टक्कर, हेलमेट ने बचाई बाइकर की जान , देखें वीडियो

सड़क पर अगर सुरक्षित रहना है तो सामने से आ रहे वाहन से हमेसा उचित दूरी बना कर ही चलना चाहिए। माना जाता है कि सड़क पर हमेशा एक चालक को अपने सामने वाली गाड़ी से 5 मीटर की दूरी बना कर चलना चाहिए ताकि किसी भी स्थिति में सामने वाले वाहन का ब्रेक लगाने पर टक्कर होने से बचा जा सके।

Image Courtesy: Road Addict

Most Read Articles

Hindi
English summary
Helmet saved biker during collision on road video details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 8, 2021, 18:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X