Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें

किसी भी सरकार के लिए अपने देश में वाहनों के लिए बनाए गए ट्रैफिक नियम को शत प्रतिशत लागू करवाना काफी कठिन काम होता। लोग ट्रैफिक नियम का पालन करें इसलिए सरकारें ट्रैफिक नियम कानून या पॉलिसी को लागू करती हैं, जिसके तहत लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। नियम तोड़ने पर ट्रैफिक जुर्माना या चालान लगाया जाता है।

Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें

भारत में पिछले साल ट्रैफिक जुर्माना बढ़ाए जाने का लोगों ने विरोध किया था, लेकिन कई देशों में ट्रैफिक नियम को लागू करवाने के लिए सरकारें भारी जुर्माने का ही सहारा लेती हैं। आज हम बताने वाले हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में जहां के ट्रैफिक चालान को जानकर आप हैरान रह जाएंगे-

Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें

1. संयुक्त राज्य (अमेरिका)- 1.80 लाख

अमेरिका में काफी सख्त ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाता है। यहां अधिक स्पीड या गलत साइड में ड्राइव करने पर आसानी से चालान किया जा सकता है। अमेरिका के वर्जीनिया शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 2500 डॉलर (1.80 लाख रुपये) का चालान कट सकता है। यहां गलत तरीके से ड्राइव करने पर एक साधारण व्यक्ति के महीने की सैलरी के बराबर चालान काट दिया जाता है।

Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें

2. आइसलैंड

आइसलैंड बेहद खूबसूरत देश है लेकिन अपने सख्त ट्रैफिक नियमों के लिए भी जाना जाता है। इस यूरोपीय देश में अगर आपने ट्रैफिक नियम का उल्लंधन किया तो ट्रैफिक पुलिस मिनटों में आपकी जेब खाली कर सकती है। यहां पर नियमों का उल्लंघन करने पर 2,800 डॉलर (2.04 लाख रुपये) का चालान भरना पड़ सकता है।

Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें

3. यूनाइटेड किंगडम

यूके में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो जाती है। यूके के ग्रामीण इलाके में एक कार ड्राइवर पर अपनी स्पोर्ट्स कार 200 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार पर चलाई थी जिसके बाद कार ड्राइवर पर 8000 डॉलर (5.85 लाख रुपये) का चालान किया गया था। इसके अलावा उसे 10 महीने जेल में भी बिताने पड़े थे।

Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें

4. कनाडा

यूएसए के जैसे ही कनाडा में भी लंबे और खली हाईवे की भरमार है। इन हाईवे पर अक्सर लोग मौज मस्ती में रेस लगाते मिल जाते हैं। हालांकि, पकडे जाने पर इन्हे भारी जुर्माना भी भरना पड़ता है। कनाडा के अल्बर्टा शहर में ट्रैफिक चालान ऐसे लोगों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है। यहां पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 25,000 डॉलर (18 लाख रुपये) तक का जुर्माना किया गया है।

Hefty Traffic Fines In The World: इन देशों में लगता है एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान, जानें

5. फिनलैंड

डेनमार्क के पड़ोसी देश फिनलैंड का ट्रैफिक फाइन वाकई में चौंकाने वाला है। यहां पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक साल की सैलरी जितना ट्रैफिक चालान काट लिया जाता है। यहां एक से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 2,00,000 डॉलर (1.45 करोड़) रुपये का चालान किया जाता है। एक मामले अधिक रफ्तार पर कार ड्राइव करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला पर 1.45 करोड़ का जुर्माना लगाया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Heaviest traffic fines in the world USA, Canada, Iceland, UK, Cananad, Finland. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 19:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X