पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

भारत में युवाओं की कार के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। इसे भुनाने के लिए कई ऑटो निर्माता कई लग्जरी और आधुनिक तकनीक से लैस कार को बाजार में लॉन्च करते रहती हैं। हालांकि ऑटो उद्योग अभी मंदी के दौर से गुजर रहा है।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

कई ऑटो कंपनियों के उत्पादों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन लग्जरी कार के प्रति लोगों का झुकाव बरकरार है। भारत में मौजूद बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी जैसे ब्रांड की कार मौजूद है।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

हालांकि इन कारों को खरीदना सबकी बस की बात नहीं है। क्योंकि ये सभी कारों की कीमत भी लग्जरी होती है। इसलिए एक आम भारतीय की पहुंच से यह बहुत ही दूर है। वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनके लिए ये लग्जरी कार किसी खिलौने के समान होती है।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

यहां खिलौना इसलिए कह रहा हूं क्योंकि एक खबर समाने आई है, जिसमें एक लड़के ने अपनी बीएमडब्ल्यू को खिलौने की तरह ही इस्तमाल किया है। हरियाणा में घटी इस घटना में एक लड़के ने अपनी बीएमडब्ल्यू को नहर में बहा दिया है।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

इसकी पीछे की वजह भी दिलचस्प बताई जा रही है। दरअसल ये लड़का अपने पिता से नाराज था। सूत्रों के अनुसार उसने अपने पिता से जगुआर की मांग की थी, लेकिन उसके पिता ने उसकी मांग को नजरअंदाज कर बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट किया था।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

इस बात से नाराज युवक ने अपने पिता से जगुआर कार दिलाने की मांर को फिर से रखा। लेकिन पिता के बार- बारा मना करने की वजह से वो निराश हो गया था। युवक के निराशा का आलम यह था कि उसने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को उफनती नहर को सौंप दिया।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

युवक द्वारा नहर में बहाने बीएमडब्ल्यू कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ पाई है। लेकिन यह बताया जा रहा है कि यह कार या तो बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ या 5-सीरीज़ है, जिसका मतलब है कि डूबे हुए बीएमडब्ल्यू की कीमत 35 लाख रुपये से कम नहीं है।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

क्योंकि यह एक ऑटोमेटिक कार थी और युवक ने इसे ऑटोमेटिक मोड में रखकर तेज गति नहर की और धक्का दे दिया। कार बाद में नदी के बीच में एक लंबे घास के ढेर के कारण फंस गई। बाद में युवाओं को स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार को नदी से बाहर निकालने की कोशिश करते देखा गया है।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

यह मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जगुआर के बजाय उसके माता-पिता द्वारा एक बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की गई थी, जिसे हरियाणा के यमुनानगर के एक युवक ने गुस्से में अपनी नई कार को नहर में फेंक दिया है।

पिता ने नहीं दिलाई जगुआर, नाराज बेटे ने नदी में बहा दी बीएमडब्ल्यू कार

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "जब युवक हाई-एंड बीएमडब्ल्यू कार को नदी में फेंक रहा था, तो उसने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।" वहीं आपको बता दें कि युवक के पिता हरियाणा के एक गांव के जमींदार बताए जाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Haryana Youth Pushes Luxury BMW in River After Father Denies His New Jaguar Car Request. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X