Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग

हरियाणा पुलिस अब कोविड मरीजों की मदद के लिए सामने आई है, राज्य में प्राइवेट एम्बुलेंस की कमी व अधिक चार्ज की शिकायतों को ध्यान में रखते एक नया कदम उठाया है। हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को अब एम्बुलेंस के रूप में उपयोग करने वाली है और कोविड मरीजों को इसमें मुफ्त में अस्पताल ले जाया जाएगा।

Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग, कोविड मरीजों को मिलेगी मदद

इन वाहनों को कोव-हॉट्स नाम से जाना जाएगा, यह कोविड-19 हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट सर्विस का छोटा नामा है। हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि इस काम के लिए हर जिले की पुलिस को 20 टोयोटा इनोवा एसयूवी दिया जाएगा।

Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग, कोविड मरीजों को मिलेगी मदद

प्राइवेट एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइडर की कमी या अधिक चार्ज वसूलने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह वाहन कोविड मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस में वर्तमान में 126 वाहन पहले ही उतारे जा चुके हैं, इसमें 26 एसयूवी हिसार रेंज में उतारे गये हैं।

Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग, कोविड मरीजों को मिलेगी मदद

इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस व रोहतक रेंज में 20 एसयूवी व फरीदाबाद तथा पंचकुला में 10-10 एसयूवी दिए गये हैं तथा अंबाला व करनाल रेंज में 12 एसयूवी व रेवारी दक्षिण रेंज में 16 एसयूवी दिए गये हैं। यह वर्तमान में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग, कोविड मरीजों को मिलेगी मदद

वहीं 70 एसयूवी इन जिलों में गुरूवार को पहुँच जाएगा व बाकी बचे 244 एसयूवी रविवार की शाम तक पहुँच जायेंगे। जिन लोगों को इन एम्बुलेंस की जरूरत है वह 108 डायल कर सकते हैं या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को कांटेक्ट कर सकते हैं।

Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग, कोविड मरीजों को मिलेगी मदद

यह एम्बुलेंस सिर्फ अस्पताल ही नहीं, अस्पताल से घर पहुंचाने का भी काम करेगी। इन वाहनों को पुलिस वाले ही चलाएंगे और ऐसे में उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए मास्क, ग्लव व पीपीई किट दिया गया है ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।

Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग, कोविड मरीजों को मिलेगी मदद

हाल ही में ऑटो कंपनियां मदद के लिए सामने आई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 'ऑक्सीजन ऑन व्हील्स' अभियान को शुरू किया है। कंपनी अपने 100 बोलेरो ट्रक के जरिए मुंबई, ठाणे, नासिक और नागपुर में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई कर रही है।

Haryana Police 440 SUVs Ambulances: हरियाणा पुलिस 440 एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में करेगी उपयोग, कोविड मरीजों को मिलेगी मदद

वहीं हुंडई इंडिया के परोपकारी संस्था, हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने 20 करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा की है। हुंडई मोटर्स इंडिया महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे कोरोना से अधिक प्रभावित राज्यों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी सहायता प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Haryana Police Deploys 440 SUVs As Ambulances. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 18:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X