हाईवे में चलती कार का शाॅकर टूटा, बाल-बाल बचे हरियाणा के मंत्री अनिल विज, जानें कैसे हुआ हादसा

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, मंत्री सोमवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से यात्रा कर रहे थे तभी अचानक उनकी कार का शॉकर टूट गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने कार का संतुलन बनाए रखा और किसी को भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

घटना के बाद विज ने सोशल मीडिया पर कार की तस्वीर साझा करते हुए इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाते समय मर्सिडीज का शॉकर टूट गया। हादसे में बाल-बाल बच गया।"

Haryana Minister Anil Vij Car Accident

कौन सी कार में सफर कर रहे थे मंत्री?

इस हादसे के बाद कार की सेफ्टी के बारे में सवाल उठना शुरू हो गया है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज जिस कार में सफर कर रहे थे वह मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ई200 (Mercedes-Benz E-Class E200) थी। यह मर्सिडीज की अपग्रेड मॉडल की कार है जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था।

मंत्री जिस कार में सवार थे वह बिलकुल नई कंडीशन में थी। भारत में इस कार के अबतक 45,000 से ज्यादा मॉडल बक चुके हैं। इसकी कीमत 73.66 लाख से 80.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Haryana Minister Anil Vij Car Accident

सेफ्टी में दमदार है यह कार

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ई200 टॉप क्लास सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें 7 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। अपनी मजबूत बॉडी और सेफ्टी फीचर्स के चलते इस कार को क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिए गए हैं।

Haryana Minister Anil Vij Car Accident

कैसे हुआ हादसा?

कार तो सेफ्टी में दमदार है लेकिन फिर भी यह सवाल उठ रहा है कि इतनी महँगी कार का शॉकर कैसे टूट सकता है? आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसपर अपना बयान नहीं दिया है। बात करें शॉकर या सस्पेंशन के टूटने कि तोइसके कई कारण हो सकते हैं। कार का शॉकर खराब ड्राइविंग करने की आदत से भी टूट सकता है। वहीं अगर सड़कें ठीक न हों तो भी शॉकर के टूटने का खतरा रहता है। कई बार लंबे समय तक कार की सर्विसिंग नहीं करवाने पर भी शॉकर खराब हो जाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Haryana minister anil vij escapes car accident shocker damage
Story first published: Thursday, December 22, 2022, 15:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X