Just In
- 24 min ago
Mahindra XUV300 Petrol Automatic Details: महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल-ऑटोमेटिक जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
- 29 min ago
4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज
- 1 hr ago
दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरसाइकिल म्यूजियम में लगी आग, 200 से अधिक बाइक जलकर खाक
- 1 hr ago
2021 Mercedes GLC Launched: नई मर्सिडीज जीएलसी भारत में 57.70 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, मिला यह खास फीचर
Don't Miss!
- News
छत्तसीगढ़ः धान खरीदी की प्रक्रिया को लेकर हो रहे विरोध पर सीएम भूपेश बघेल ने की टिप्पणी
- Sports
भारत के हाथों मिली हार से सदमे में रिकी पोटिंग, जाने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर क्या कहा
- Finance
Tata Motors : 20 दिन में बना दिया मालामाल, 2 लाख रु के हो गए 3 लाख रु
- Movies
ऑल्ट बालाजी ने अपने नए एक्शन शो 'बैंग बैंग' के साथ मिस्टर फैसू को ओटीटी पर किया लांच
- Education
Bihar Board 10th 12th Exam 2021 Postponed News: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा स्थगति की मांग कर रहे छात्र
- Lifestyle
सेहत ही नहीं ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए असरदार है लेमन टी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
हार्दिक पांड्या ने खरीदी 3.7 करोड़ की लैंबोर्गिनी, मुंबई में किया गया स्पॉट
भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम के साथ टेस्ट मैच सीरीज के लिए गए हुए है। लेकिन ऐसे भी कुछ खिलाड़ी है, जो टीम से बाहर अपनी है। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, जसमीत बुम्राह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।

ये सभी खिलाड़ी अपने अंदाज में ही छुट्टीयां मना रहे है। हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो भारतीय सैनिकों के साथ गाना ग रहे है। वहीं बीते 15 अगस्त को वह सियाचिन में सैनिकों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंचे थे।

वहीं टीम के दूसरे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी अपनी छुट्टी को एंज्वाय करते दिख रहे है। हार्दिक पांड्या को मुंबई में एक लैंबॉर्गिनी कार में स्पॉट किया गया है। ऐसी खबरें है कि यह कार पांड्या ब्रदर्स ने खरीदी है।

हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने भाई कुणाल पांड्या के साथ एक नारंगी रंग की लैंबोर्गिनी से उतरते दिख रहे है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, हार्दिक और कुणाल दोनों मुंबई की गलियों में लैम्बॉर्गिनी कार चलाते देखे गए। बांद्रा में दोनों भाई जिम जाते और आते हुए स्पॉट किए गए। हार्दिक पांड्या की यह लैम्बॉर्गिनी का एवेंटाडोर मॉडल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ के करीब है।

हालांकि हार्दिक पांड्या ने नई कार की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया एक फैन यह वीडियो साझा किया हैं। हालांकि ऐसी खबरें भी है कि पांड्या बंधु सिर्फ लैंबोर्गिनी ड्राइविंग टेस्ट कर रहे हैं।

लैंबोर्गिनी हुराकैन ईवो को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और इसमें 5.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड लैंबोर्गिनी वी 10 इंजन की सुविधा थी, जो उच्च शक्ति उत्पादन का उत्पादन करने के लिए अद्यतन किया गया था।
Most Read: महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी जीप ग्रैंड चिरोकी, भारत की है पहली मॉडल

हुराकैन ईवीओ 600 एनएम के टार्क के साथ 640 एचपी का आउटपुट उत्पन्न करता है। इसका वजन 1,422 किग्रा है और यह 2.9 सेकंड में 0-100 किमी / घंटा और 0-200 किमी / घंटा से 9.0 सेकंड में पकड़ लेती है।
Most Read: लोकल मेकैनिक ने हीरो स्प्लेंडर को बनाया इलेक्ट्रिक बाइक, जानिये कैसे किया यह कारनामा

हुराकैन ईवीओ लैंबोर्गिनी काफी हाईटेक है और इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है। इस कंवर्टिबल कार में दो लोगों के बैठने की जगह है। इसका इंजन 515 से 544 किलोवॉट हॉर्सपावर का है। पेट्रोल से चलने वाली इस गाड़ी के फ्यूल टैक की क्षमता 90 लीटर है। यह 5-7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Most Read: जम्मू कश्मीर में स्टीलबर्ड ने की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की पेशकश

इस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ियों में किसी क्रिकेटर द्वारा खरीदी जाने वाली अब तक की सबसे महंगी कार बताई जा रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास सबसे महंगी गाड़ी पौने 3 करोड़ रुपये की है।

वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी की हाल में खरीदी गई जीप शेरोकी की कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास है। जिसके उनकी पत्नी साक्षी ने हाल ही में गिफ्ट के तौर पर दी है।

इससे पहले भी हार्दिक पांड्या ने पिछले साल खुद को एक नई ऑडी A6 35TDI सेडान भी भेंट की थी। A6 सेडान कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और इसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है। वहीं हार्दिक ने 2.19 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी (एक्स-शोरूम, दिल्ली) भी खरीदी थी।