Teen Caught For Using Red Beacon: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहे हैं। भारत में खासकर इंस्टाग्राम और टिक टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आने के बाद जैसे लोगों में अपने फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ सी लग गई है। इसके लिए युवा आपत्तिजनक कंटेंट और गलत रास्तों का भी सहारा ले रहे हैं। हाल ही में कई मामले सामने आए हैं जहां युवा आपत्तिजनक फोटो अथवा वीडियो शेयर करने के कारण जेल की हवा भी खा चुके हैं।

Police Busted Teen Using Red Beacon For TilTok Video: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने एक 17 साल के एक किशोर को पकड़ा है जो टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए अपने पिता की फॉक्सवैगन कार में लाल बत्ती लगा कर घूम रहा था। लड़के ने यह लाल बत्ती किसी कार एक्सेसरी की दुकान से लगवाया था।

Police Busted Teen Using Red Beacon For TilTok Video: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

हालांकि, गाड़ी लड़के ने जैसे ही गाड़ी गुरुग्राम की अतुल कटारिया चौक की तरफ बढ़ाई तो पुलिस ने उसे देख लिया। पुलिस ने देखा कि गाड़ी पर लाल बत्ती लगी हुई है तो पुलिस को शक हुआ क्योंकि अब किसी भी आधिकारिक वाहन पर लाल बत्ती लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Police Busted Teen Using Red Beacon For TilTok Video: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को जांच के लिए रोका तो देखा कि कार के अंदर बैठा एक लड़का अपने स्मार्टफोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि लड़का टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए अपनी पिता की गाड़ी पर लाल बत्ती लगा कर घूम रहा है।

Police Busted Teen Using Red Beacon For TilTok Video: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

उसने बताया कि वह हरयाणवी गाने 'लाल बत्ती गाड़ी के सपने थे मेरे' गाने पर एक वीडियो शूट करे जिसमे पुलिस उसकी गाड़ी पर लाल बत्ती देख उसे जाने के लिए रास्ता देते दिखे। उसने कुछ देर की रिकॉर्डिंग कर ली थी तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Police Busted Teen Using Red Beacon For TilTok Video: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

हालांकि, पुलिस ने जब चेकिंग के लिए गाड़ी रोकने की कोशिश की तो लड़का घबरा गया और चकमा देकर भागने लगा, लेकिन आखिरकार पुलिस गाड़ी रुकवाने में कामयाब रही।

Police Busted Teen Using Red Beacon For TilTok Video: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया जिसेक बाद उसके माता-पिता को बुलाया गया। पुलिस ने अंडरऐज ड्राइविंग और ज्यादा स्पीड पर गाड़ी चलने के लिए 7,500 रुपये का जुर्माना कर दिया। हालांकि, पुलिस ने चेतावनी देते हुए मामले को रफादफा कर दिया।

Police Busted Teen Using Red Beacon For TilTok Video: टिकटॉक वीडियो के लिए कार पर लगाई लाल बत्ती, कटा चालान

देश में वीआईपी संस्कृति पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने आपातकालीन सेवाओं के वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस कारों आदि को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल वर्जित कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gurugram teen detained by police for placing red beacon on car for Tik Tok video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X