गुरुग्राम पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़े 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, देखें तस्वीरें

गुरुग्राम पुलिस ने हाल ही में अपने बेड़े में 10 नई बाइक जोड़े है। पुलिस ने 10 सुजुकी जिक्सर एसएफ को अपने बेड़े में शामिल किया है, इसका उपयोग पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग के लिए किया जाना है।

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुग्राम पुलिस को यह बाइक उनके रोड सेफ्टी सीएसआर अभियान के तहत सौंपा है। कंपनी के अनुसार इन बाइक का उपयोग शहर में शांति बनाये रखने के लिए किया जाएगा।

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

बतातें चले कि यह 10 बाइक सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, कोचीरो हिराओ द्वारा गुरुग्राम पुलिस के कमिश्नर आईपीएस मुहम्मद अखिल को सौंपा गया है।

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

कंपनी के मैनजिंग डायरेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि "रोड सेफ्टी कंपनी की प्राथमिकता है तथा हम गुरुग्राम पुलिस के साथ आकर उन्होंने पेट्रोलिंग के लिए सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 देकर बहुत खुश है।"

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

"इन मोटरसाइकिल को पुलिस के जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है, तथा हमें भरोसा है कि यह शहर में कानून को बनाये रखने में पुलिस की मदद करेंगे।"

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

गुरुग्राम पुलिस को दी गयी सुजुकी जिक्सर एसएफ250 को स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है लेकिन इसके सामने हिस्से में बड़ा विंडस्क्रीन, फ्यूल टैंक पर पुलिस डेकल्स व साइड में सामने रखने केलिए डिक्की दी गयी है।

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

इसके साथ ही इसमें पुलि का साईरन जोड़ा गया है। इन सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को सफेद रंग में रखा गया है। इन सब बदलावों की वजह से यह बाइक अब बेहद आकर्षक व पुलिस की बाइक लग रही है।

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

हालांकि इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 में 249 सीसी सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन के साथ फोर स्टोर्क इंजन इंजन लगाया गया है, जो 26 बीएचपी का पॉवर व 22.6 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जिक्सर एसएफ 250 को भारतीय बाजार में मई 2019 में उतारा था, इस बाइक को 1.71 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

गुरुग्राम पुलिस बाइक10 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फोटो

गुरुग्राम पुलिस द्वारा यह बाइक शहर में पेट्रोलिंग के उपयोग के लिए लाया जाएगा। पुलिस की इस बाइक को कई तरह से बदला गया है और एक नया लुक दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gurugram Police Adds 10 Suzuki Gixxer SF 250 Motorcycles To Their Squad. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X