ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

आज हम आपको अपने इस लेख में बाबा की लक्जरी लाइफ स्टाइल और कारों के कलेक्शन के बारे में विस्तार बताएंगे। आइए जानते हैं कि बाबा काली कार से कौन सा टोटका करता था।

By Deepak Pandey

अब जबकि बाबा राम रहीम को उसके गुनाहों की सजा मिल गई है तो उसके बारे में और चर्चा करना बेकार है। क्योंकि उसके बारे में मीडिया के जरिए आप काफी कुछ जान चुके हैं। हम ऑटो सेक्शन के बारे में लिखते हैं इसलिए हमारा टॉपिक ऑटो और कार ही होगा।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की लाइफ स्टाइल अन्य संतों की तुलना में काफी अलग है। गुरमीत बाबा राम रहीम सिंह एक गुरु होने के साथ-साथ एक्‍टर, डायरेक्‍टर, सिंगर, कोरि‍योग्राफर बाबा कारों के बड़े शौकीन हैं। बाबा के पास मोडीफाइड कारों के साथ-साथ कई लक्जरी कारें हैं।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

दावा तो यहां तक किया जाता है कि राम रहीम सिंह खुद अपने वाहनों को डिजाइन और मोडिफाई किया करता था। उसके पास विदेशी स्पोर्ट्स कारों के साथ-साथ कई देशी कारें व बाइक्स का पूरा कलेक्शन है।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

रिपोर्टों के मुताबिक बाबा के पास करीब 100 कारें हैं और उनमें से कुछ तो इतनी चमकदार हैं कि उन्‍हें ठीक से देखने के लि‍ए आपको चश्‍मा लगाना पड़ सकता है। इनमें से ज्‍यादार कारें मोडीफाइड हैं,जि‍नका डि‍जाइन उन्‍होंने खुद तैयार कि‍या है।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

एक मीडि‍या रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, उनके पास 16 ब्‍लैक फोर्ड एंडेवर हैं। बाबा की कार कलेक्शन में लेक्सस, रेंज रोवर, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, मारूति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियां हैं।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा ने अपने लिए मैसेन्जर ऑफ गॉड फिल्म की तर्ज पर 'रथ ऑफ गॉड' को मोडिफाई किया है।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

'रथ ऑफ गॉड' कार को बुगाटी वेरोन कार के रुप में डिजाइन और निर्मित किया गया है। वास्तव में यह कार होंडा एकार्ड की कार है। यहां हमारे कहने का अर्थ है कि इस डेरे में कोई भी कार या वाहन होते थे वे खरीदने के बाद डेरे के हिसाब से मोडिफाई कर दिए जाते हैं।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

यहां तक कि बाबा की सुरक्षा में जो कारें हुआ करती थी। उन्हें मोडिफाई करके ही यूज किया जाता था। डेरे में होंडा को मोडि‍फाई कार रॉयल बना दि‍या। बाबा पे पास डि‍जाइन कि‍या हुआ कूल कॉन्‍सेप्‍ट भी है। कई ऑफ रोडर हैं और यही नहीं बाबा के मोटरसाइकिल कलेक्शन में रॉयल इनफील्ड को भी देखा गया है।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

इसके अलावा बाबा की कार कलेक्शन्स में हुंडई सेट्रों, हमर का प्रतिरुप, एग्रो जेटर, मारूति जिप्सी, साहिबे दिल कांसेप्ट, मेसेराती सुपर कार आदि हैं, जिनका उपयोग केवल उसके डेरे में हुआ करता था। बाबा की फिल्मों में जितनी भी कारें दिखती हैं सब डेरे की ही कारें हैं।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

खैर, अब हम बाबा की कारों को लेकर आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान हुए बिना नहीं सकते हैं। दरअसल यह बात बाबा के टोटके से संबंधित हैं। बाबा और उसके भक्त काली कारों के साथ एक टोटका किया करते थे।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

आपको याद होगा कि राम रहीम कुछ समय पहले ही एक नंबर की काली कारों को काफिले में इस्तेमाल करने पर विवादों में आए थे। हालांकि वह मामला आयाराम और गयाराम हो गया। पर फैक्ट यह है कि बाबा राम रहीम जब कहीं रुकते हैं तो उनकी गाड़ियों को भक्त टैंट से ढंक देते हैं।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

वे कहीं किसी कार्यक्रम में जाते भी थे तो पहले कार को ढ़क दिया जाता है। बाद में बाबा के स्वागत के लिए उस टेंट का खोला जाता है। इसके बाद बाबा कार से निकलकर कार्यक्रम में शरीक होने जाते थे। कुल मिलाकर कहने का अर्थ है बाबा का रूतबा भी कारों के साथ बिल्कुल स्टार वाला हुआ करता था।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

बताया जाता है कि बाबा खुद डिसाइड करते हैं कि वे कौन सी गाड़ी में बैठेंगे। कारों में बाबा के बैठने के बाद ही टैंट को हटाया जाता है।

ऑखें खोल देगीं बाबा के कारों का कलेक्शन, काली कारों से होता था यह टोटका

टोटका है कि भक्त ऐसा इसीलिए करते हैं ताकि बाबा के काफिले में कोई सेंध नहीं मार सकता है और बाबा पर खतरा आने पर वे सुरक्षित रहेंगें।

Drivespark की राय

Drivespark की राय

हालांकि अब बाबा को सजा हो गई है तो यहां उसके गुनाहों की चर्चा करना कोई जरूरी नहीं है। हां उनकी संपत्तियों को सील करने का आदेश जरूर शासन की ओर से दिया गया है। ऐसे में देखना यह बेहतर होगा कि आखिर शासन बाबा की कारों का करता क्या है ?

Most Read Articles

Hindi
English summary
The accused owns a fleet of imported luxury cars such as Lexus. Police investigation revealed that Ram Rahim had modified his luxury cars to suit his needs.
Story first published: Wednesday, August 30, 2017, 15:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X