गुजरात सरकार ने भारी ट्रैफिक जुर्माने में की कटौती, न्यू मोटर व्हीकल के तहत बढ़ी थी राशि

भारत सरकार ने 1 सितंबर 2019 को देश भर में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया है लेकिन गुजरात सहित कई राज्यों में कई लागू नहीं किया गया था। इसका कारण भारी ट्रैफिक जुर्माना था।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

अब गुजरात सरकार ने भारी ट्रैफिक जुर्माने को कम कर दिया है तथा कई जुर्मानों की राशि में कमी करने के बाद प्रदेश में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद सरकार ने जुर्माने की राशि कम कर दी है।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

कई जुर्माने की राशि में सरकार ने 90 प्रतिशत तक की कमी है। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट बाइक चलाने की जुर्माना राशि 1000 रुपयें थी, जिसे ट्रिपल राइडिंग के लिए 100 रुपयें व बिना हेलमेट का जुर्माना 500 रुपयें कर दिया गया है।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने ट्रैफिक जुर्माने में कमी की घोषणा की है, बिना लाइसेंस के चलने पर जुर्माने को 5000 रुपयें से 3000 रुपयें कर दिया है। इसके साथ ही सीटबेल्ट ना पहनने पर जुर्माने को 1000 रुपयें से 500 रुपयें कर दिया गया है।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अब लोग लाइसेंस सहित अन्य डॉक्यूमेंट की डिजिटल फॉर्म भी दिखा सकते है, जिसे 'डीजीलॉकर' एप्प में सुरक्षित रखा जा सकता है।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

यह नए कम किये गए ट्रैफिक जुर्माने गुजरात में 16 सितंबर से लागू किये जाने है। राज्य में लोगों की मांग व अधिक आर्थिक बोझ से बचाने के लिए सरकार ने जुर्माना कम करने का कदम उठाया है।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने ट्रिपल राइडिंग पर जुर्माने को कम करने के विषय में कहा कि "अगर तीन लोगों का परिवार कहीं जाता है तो गरीब लोग एक ऑटो रिक्शा किराया नहीं कर सकते है।"

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

वाहन चलाते समय पर फोन पर बात करते पकड़े जाने पर पहली बार में 500 रुपयें तथा दूसरी बार में 1000 रुपयें का जुर्माना लिया जाएगा। इसके साथ ही एमर्जेन्सी वाहनों को रास्ता ना देने पर 10,000 हजार रुपयें की जगह 1000 रुपयें का फाइन लगाया जायगा।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

गुजरात के साथ मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी इसे लागू नहीं किया गया था लेकिन जुर्माने की राशि में कमी करके लागू करने के बाद सवाल उठता है कि क्या अन्य राज्य भी जुर्माने की राशि में कमी करके न्यू मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लागू करेंगे।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

ओडिशा से भारी जुर्माना राशि इकठ्ठा होने की खबर आने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रैफिक पुलिस को तीन महीने तक जुर्माना कम करने को कहा है तथा नए नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने की बाद कहीं है।

ट्रैफिक फाइन गुजरात हुआ कम न्यू मोटर व्हीकल एक्ट फाइन जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

गुजरात सरकार द्वारा जुर्माना कम करने का कदम घातक साबित हो सकता है, इसके लिए मध्यस्थता का रास्ता निकालने की जरुरत है। ट्रिपल राइडिंग जैसे जुर्मानोंके राशि में कमी लोगों तक गलत संदेश पहुंचा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gujarat govt prefers lenient approach, reduces fines under MV Act. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X