बिल्ली की जान बचाने के लिए इस व्यापारी ने अपनी मर्सिडीज को दांव पर लगा डाला

पुरी दुनिया में जहां एक तरफ चाहों ओर हिंसा हिंसा है वहीं दुसरी तरफ मानवता का ऐसा चेहरा सामने आया है जिसने एक बिल्ली की जान बचाने के लिए अपनी करोड़ों रूपए की मर्सिडीज तक को दांव पर लगा डाला। जी हां, गुजरात के व्यापारी जयेशभाई टेलर को जब पता चला कि उनके कार के इंजन में बिल्ली फंस गई है तो उन्होंने बिल्ली को बचाने के लिए कार का पुरा इंजन ही खुलवा डाला।

बिल्ली की जान बचाने के लिए इस व्यापारी ने अपनी मर्सिडीज को दांव पर लगा डाला

जयेशभाई टेलर मछली एक्सपोर्ट का कारोबार करते हैं और पिछले दिनों वो मुंबई आए हुए थे। मुंबई में वो बीकेसी स्थित अमेरिकी दुतावास में अपनी बेटी के साक्षात्कार के लिए आए हुए थे। उनकी बेटी को ज्वेलरी मेकिंग कोर्स के लिए अमेरिका जाना था जिसके लिए अमेरिकी दुतावास में उसका इंटरव्यू था। वहां से निकलकर उनका सिद्धीविनायक मंदीर जाने का प्लान था। मुंबई यात्रा के दौरान उनका पालतू कुत्ता भी साथ था।

बिल्ली की जान बचाने के लिए इस व्यापारी ने अपनी मर्सिडीज को दांव पर लगा डाला

कुत्ते को कार में कंफर्टेबल महसूस हो इसके लिए उन्होंने कार का एक शीशा खोल दिया। इस दौरान कुत्ते ने कार के इंजन में फंसे बिल्ली के बच्चे की आवाज को महसूस किया और जोर-जोर से भोंकने लगा। कार का शिशा खोलकर जब जयेश ने भी ध्यान दिया तो उन्होंने भी बिल्ली के म्याउं म्यांउ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उसके बाद उन्हेंने ध्यान से सुना तो पता चला की बिल्ली के बच्चे की चिल्लाने की आवाज कार के इंजन की तरफ से आ रही है।

बिल्ली की जान बचाने के लिए इस व्यापारी ने अपनी मर्सिडीज को दांव पर लगा डाला

इस बाबत इंडियाटूडे से बात के दौरान जयेश ने बताया कि "मेरे कुत्ते ने अचानक चिल्लाया जिसके बाद मैंने एक आवाज सुनी। मैंने अपने चालक से कार को रोकने के लिए कहा और जांच की कि क्या कोई बिल्ली वाहन के नीचे थी या कहीं अटक गई थी। चालक को कोई बिल्ली नहीं मिली लेकिन मेरे पास उल्टी आवाजें सुनीं। मैं नीचे उतर गया और इंजन के पास एक बिल्ली का बच्चा देखा। मैंने इंतजार करने और जानवर को बचाने की कोशिश की। " जब उन्हें पता चला तो उन्होंने लोकल मैकेनिक को बुलाया और पुलिस तक को बुलाया पर बिल्ली कहां फंसी है इसका पता लगा पाने में सब फेल रहे।

बिल्ली की जान बचाने के लिए इस व्यापारी ने अपनी मर्सिडीज को दांव पर लगा डाला

बाद में जयेश ने थक हार कर मर्सिडीज के सर्विस सेंटर से संपर्क किया। सर्विस सेंटर में जाने के बाद बाद वहां के मैकेनिक भी इंजन में फंसे बिल्ली का पता लगाने में बड़ी परेशानी झेल रहे थे। क्योंकि बिल्ली इंजन में कहीं सो गई थी। इसके बाद उन्होंने मेकैनिक से पुरा इंजन खोल डालने को कहा और 6 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद बिल्ली के बच्चे को सही सलामत निकालने में कामयाब रहे।

बिल्ली की जान बचाने के लिए इस व्यापारी ने अपनी मर्सिडीज को दांव पर लगा डाला

बिल्ली के बच्चे को सही सलामत निकालने के बाद जयेश ने उसे एनिमल वेलफेयर संगठन के हवाले कर दिया जहां बिल्ली सही सलामत है। मात्र एक बच्चे की जान बचाने के लिए जयेश ने अपने करोड़ो की मर्सिडीज कार की परवाह भी नहीं की और जब तक बच्चे को बचा नहीं लिया गया तब तक उसके साथ ही रहे। इससे पता चलता है कि इंसानियत का क्या मोल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Businessman saves kitten stuck in his Mercedes car after 6 hours of rescue efforts. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 3, 2018, 18:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X