Greek PM's Tesla Model 3: ग्रीस के प्रधान मंत्री टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार में आये नजर, देखें

टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता अमेरिकी कार निर्माता कंपनी के साथ अच्छी तरह से मजबूत हो रही है। खासकर यह मजबूती हाल के दिनों में ही ज्यादा बढ़ी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार का नेतृत्व करने का काम भी टेस्ला कंपनी ने किया है।

Greek PM's Tesla Model 3: ग्रीस के प्रधान मंत्री टेस्ला मॉडल 3 में बैठते आए नजर

एक इलेक्ट्रिकल व्हीकल का इस्तेमाल किसी बड़ी और जानी-मानी हस्ती द्वारा किया जाना लोगों को इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करता है। इसी कड़ी में ग्रीस देश के प्रधानमंत्री को हाल ही में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार में बैठते हुए देखा गया था।

Greek PM's Tesla Model 3: ग्रीस के प्रधान मंत्री टेस्ला मॉडल 3 में बैठते आए नजर

ग्रीस के प्रधानमंत्री किरिआकोस मित्सुताकिस को हाल ही में टेस्ला मॉडल 3 के अंदर बैठते देखा गया है। बता दें कि टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। ग्रीस के प्रधानमंत्री की यह तस्वीर ट्वीटर पर काफी तेजी से वायरल हुई है।

Greek PM's Tesla Model 3: ग्रीस के प्रधान मंत्री टेस्ला मॉडल 3 में बैठते आए नजर

इतना ही नहीं टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने भी सोशल मीडिया पर इस फोटो को लाइक किया है। बता दें कि टेस्ला ने हाल ही में एथेंस में केवल एक पॉप-आउट स्टोर खोला था और यहां पूर्ण पैमाने पर संचालन के लिए योजना तैयार कर रही है।

Greek PM's Tesla Model 3: ग्रीस के प्रधान मंत्री टेस्ला मॉडल 3 में बैठते आए नजर

फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मित्सुताकिस ने टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है या सिर्फ टेस्ट ड्राइव के लिए इसमें बैठ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर और लाइक किया जा रहा है।

Greek PM's Tesla Model 3: ग्रीस के प्रधान मंत्री टेस्ला मॉडल 3 में बैठते आए नजर

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि टेस्ला मॉडल 3 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी जानकारी खुद कंपनी के मालिक ईलान मस्क ने दी है। मौजूदा समय में टेस्ला अपने क्षेत्रीय बाजार यानि अमेरिका में चार मॉडलों का उत्पादन कर रही है।

Greek PM's Tesla Model 3: ग्रीस के प्रधान मंत्री टेस्ला मॉडल 3 में बैठते आए नजर

इनमें मॉडल एस, मॉडल 3, मॉडल एक्स, रोडस्टर और मॉडल वाई शामिल हैं। टेस्ला मॉडल 3 तीन वैरिएंट, परफॉर्मेंस, लॉन्ग रेंज और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है। परफॉर्मेंस वैरिएंट 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकती है जबकि स्टैंडर्ड 5.3 सेकंड और लॉन्ग रेंज 4.4 सेकंड में यह रफ्तार पकड़ने के काबिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Greek Prime Minister Seen With Tesla Model 3 Company’s Most Affordable Car Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X