Rolls Royce Cullinan Look Alike Spotted: चीनी कार कंपनी ने की रोल्स राॅयस कलिनन की नकल, देखें तस्वीरें

चीनी वाहन निर्माताओं को काॅपिकैट या नकल करने वाला भी कहा जाता है। चीन की कई बड़ी वाहन कंपनियों ने दुनियां भर में पॉपुलर लग्जरी कारों की नकल की है। नकल किये गए इन वाहनों को चीनी कंपनियां अपना वर्जन मानती हैं। चीन में ऑटो शो या प्रदर्शन के दौरान कई बार ऐसी कारें सामने आयी हैं और चीनी कम्पनयों की नकल करने की पोल खोली है।

Rolls Royce Cullinan Look Alike Spotted: चीनी कार कंपनी ने की रोल्स राॅयस कलिनन की नकल, देखें तस्वीरें

एक बार फिर चीन के शंघाई में चल रहे ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में एक कार सामने आई है जिसे लग्जरी रॉल्स रॉयस कलिनन का नकल कहा जा रहा है। दरअसल, यह कार चीन की कार कंपनी ग्रेट वाल मोटर्स की टैंक 800 है जिसका डिजाइन हूबहू रोल्स रॉयस कलिनन के जैसा है। इस कार का हेडलाइट, फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स और इंटीरियर कलिनन से मिलता जुलता है।

Rolls Royce Cullinan Look Alike Spotted: चीनी कार कंपनी ने की रोल्स राॅयस कलिनन की नकल, देखें तस्वीरें

हालांकि, इस कार को कंपनी ने काफी प्रीमियम डिजाइन दिया है और अपने गोल्डन पेंट के चलते यह कार काफी लग्जरी भी दिखती है। ग्रेट वाल की टैंक 800 एक फुल साइज एसयूवी है और इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो यूनिक है।

Rolls Royce Cullinan Look Alike Spotted: चीनी कार कंपनी ने की रोल्स राॅयस कलिनन की नकल, देखें तस्वीरें

हालांकि, सामने से यह कार रोल्स रॉयस कलिनन के जैसे दिखती है लेकिन इसके टेल सेक्शन में यूनिक डिजाइन पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। इसके बूट डोर पर 'टैंक' बैज दिया गया है साथ ही टेललाइट को स्लिम रखा गया है। प्रदर्शिनी में लगाई गई यह कार डुअल टोन गोल्डन और पर्पल रंग में काफी शानदार दिख रही है।

Rolls Royce Cullinan Look Alike Spotted: चीनी कार कंपनी ने की रोल्स राॅयस कलिनन की नकल, देखें तस्वीरें

कार में पर्पल फिनिश इंटीरियर दिया गया है जो केबिन को प्रीमियम लुक दे रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शित की गई यह मॉडल कॉन्सेप्ट है और कंपनी जल्द ही इसका उत्पादन शुरू करने वाली है।

Rolls Royce Cullinan Look Alike Spotted: चीनी कार कंपनी ने की रोल्स राॅयस कलिनन की नकल, देखें तस्वीरें

टैंक 800 के इंजन की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर पेट्रोल, प्लग-इन हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 354 बीएचपी का पीक पॉवर जनरेट करता है। कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है साथ ही इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।

Rolls Royce Cullinan Look Alike Spotted: चीनी कार कंपनी ने की रोल्स राॅयस कलिनन की नकल, देखें तस्वीरें

चीनी कंपनियों की कारें अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कम पॉपुलर हैं। चीनी कंपनियां देश में ही कारों की बिक्री करती हैं। ग्लोबल कार डिजाइन कानून के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली कारों के डिजाइन का नक़ल करना गैरकानूनी है। अगर यह कार बहार बिकती है तो इसपर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। हाल ही में अमेरिका में बिकने वाली महिंद्रा की एक कार पर डिजाइन का नकल करने के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Great Wall Motors Tank 800 looks alike Rolls Royce Cullinan Shanghai Auto Expo 2021. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 22, 2021, 18:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X