पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

वर्तमान में कोविड-19 आने की वजह से हर चीज का तरीका बदल गया है तथा इसमें सफर करना भी शामिल है। कोरोना काल में सफर करना बहुत खतरनाक है, हालांकि ऐसे समय में भी लंबी दूरी तय करने का सुरक्षित साधन कार ही है लेकिन वृद्धों के लिए यह अभी भी सही नहीं है।

Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding: पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

हाल ही में केरल के एक वृद्ध जोड़ी ने अपने पोते की शादी में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से बैंगलोर तक का सफर तय किया है, इस माध्यम से वहा कोरोना काल में भी सुरक्षित सफर कर पाए हैं। केएन लक्ष्मीनारायण, 90 वर्ष के हैं और उनकी पत्नी 85 साल की है, वें केरल के पल्लकड के रहें वाले हैं।

Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding: पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

उनके पोते की शादी कुछ समय पहले बैंगलोर में रखी गयी थी, ऐसे में उन्होंने हेलीकॉप्टर से बैंगलोर तक का सफर करने का निर्णय लिया। इसके बाद उनके बेटे ने हेलीकॉप्टर किराये पर लिया और सुरक्षित सफर करवाया, उन्हें इसके लिए एक लाख रुपये किराये के रूप में चुकाना पड़ा।

Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding: पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

उन्होंने बताया कि "हम अपने पोते की शादी में शामिल होना चाहते थे। हमारे बेटे ने हमारे सफर करने की व्यवस्था की क्योकि सड़क से सफर बहुत ही मुश्किल है। हम इस उम्र में हेलीकॉप्टर में सफर करने के लिए अपने आपको लकी मानते हैं। यह हमारा पहला हवाई सफर था।"

Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding: पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

बतातें चले कि बैंगलोर आधारित चिप्सन एविएशन ने इस जोड़ी के लिए केरल से बैंगलोर आने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की। यह जोड़ी अपने पोते की शादी में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से ही वापस केरल आने वाले हैं।

Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding: पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

केएन लक्ष्मीनारायण एक लेखक है तथा उन्होंने एक किताब भी लिखी है। अधिक उम्र के चलते वृद्धों को वर्तमान में सफर करने से मना किया गया है, ऐसे में उनका सड़क से सफर करना बहुत ही मुश्किल हो सकता था, यह सफर हेलीकॉप्टर में आसानी से पूरा कर लिया गया।

Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding: पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

कोरोना की वजह से सफर करने वालों को लेकर कई नियम भी जारी किये गये हैं, ऐसे में इन सब नियमों के बीच सफर करने में कई परेशानी आ सकती थी। देश भर में एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास की जरूरत पड़ती है।

Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding: पोते की शादी में पहुंचने के लिए केरल से बैंगलोर हेलीकॉप्टर में किया सफर

देश-दुनिया में हवाई यात्रा करने का भी तरीका बदल गया है। कुछ समय पहले ही भारत में घरेलू हवाई यात्रा शुरू की गयी है लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू नहीं की गयी है, आने वाले महीनों में इसे फिर से शुरु किया जा सकता है।

Source: Puthiyathalaimurai

Most Read Articles

Hindi
English summary
Grandparents Travel By Helicopter To Attend Wedding. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 24, 2020, 11:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X