बोनट पर लटके युवक को लेकर 4 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा यह सरकारी अधिकारी

By Abhishek Dubey

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अधिकारी की चलती कार के बोनट पर लटके हुए एक यूवक को देखा जा सकता है। अधिकारी चार किलोमीटर तक कार की बोनट पर लटके युवक के साथ गाड़ी दौड़ाते रहा।

 बोनट पर लटके युवक को लेकर 4 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा यह सरकारी अधिकारी

मीडिया में आई खबरों के अनुसार कार चलाने वाला अधिकारी बरेली जिले का एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पंकज कुमार गौतम है और इस युवक का नाम ब्रिज पाल है।

बोनट पर लटके युवक को लेकर 4 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा यह सरकारी अधिकारी

डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के अनुसार मामला बरेली के विकासखंड रामनगर का है। जहां ब्लॉक के बीडीओ पंकज कुमार गौतम के पास कुछ ग्रामीण गांव में शौचालय बनवाने के लिए सरकारी फंड से दूसरी किस्त की मांग करने उनके पास गए थे। खबर के अनुसार काफी देर बाद भी जब पंकज गौतम ग्रामीणों से बातचीत करने कार्यालय से बाहर नहीं आए तो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

काफी देर के बाद जब बीडीओ पंकज कुमार गौतम बाहर आए तो ग्रामिणों से बात करने के बजाए सीधे अपनी कार की तरफ बढ़ गए। यह देखकर काफी देर से उनका इंतजार कर रहे ग्रीमिण भड़क गए। ग्रामिणों ने उनके कार का रास्ता रोकने की कोशिश की।

बोनट पर लटके युवक को लेकर 4 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा यह सरकारी अधिकारी

इसी समय ब्रिज पाल नाम का यह युवक बीडीओ के कार की बोनट पर चढ़ गया। यह देखकर बीडीओ और भड़क गया और उसने कार की बोनट पर लटके युवक ब्रिज पाल के साथ ही गाड़ी दौड़ा दी। अधिकारी 4 किलोमीटर तक यूं ही गाड़ी दौड़ाता रहा। इसके बाद रोड पर जाम होने की वजह से कहीं गाड़ी स्लो हुई तो युवक कार की बोनट से उतर पाया।

बोनट पर लटके युवक को लेकर 4 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा यह सरकारी अधिकारी

यह घटना काफी गंभीर है क्योंकि इसमेे युवक की जान जाने का खतरा था और एक्सीडेंट होने पर खुद अधिकारी की जान भी संकट में पड़ सकती थी।

बोनट पर लटके युवक को लेकर 4 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा यह सरकारी अधिकारी

हालांकि कुछ देर बाद जब अधिकारी को इस घटना की गंभीरता और अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने स्वयं ही इसका वीडियो बना लिया और युवक और ग्रामिणों के खिलाफ पोलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई। बादमें ग्रामिणों ने भी बीडियो अधिकारी पंकज कुमार गौतम के खिलाफ कम्प्लेंट कराई।

बोनट पर लटके युवक को लेकर 4 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा यह सरकारी अधिकारी

जब ये मामला जिले के डीएम विरेंद्र कुमार की जानकारी में आया तो उन्होंने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बानाई और घटना की जांच के आदेश दिए।

Source: डेक्कन क्रॉनिकल

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Up government officer drives 4 kilometer with man clinging onto car bonnet. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X