21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

जीएम इंडिया करीब 21 साल बाद अपने अपने प्लांट से प्रोडक्शन बंद करने जा रही है।

By Deepakkumar

गुजरात की पहली कार मैन्यूफैक्च्यूरिंग प्लांट अब 21 साल बाद बंद होने जा रही है। इसे जनरल मोटर इंडिया द्वारा स्थापित किया गया था। यह अप्रैल में अब बंद हो जाएगी। यह प्लांट वड़ोदरा के नजदीक हलोल में स्थित है।

21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

इसके पहले साल 2015 में जनरल मोटर ने कहा था कि वह अपने इस प्लांट को साल 2016 के मध्य में बंद कर देगी, लेकिन कम्पनी ने बाद में अपने प्लांट में मार्च 2017 तक प्रोडक्शन जारी रखने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि इसके बंद होने की डेट के डिले होने के पीछे यहां के कर्मचारी, सप्लायर्स और अन्य स्टेकहोल्डर रहे।

21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

हाल ही में कम्पनी के बड़े अधिकारियों ने सरकार के कुछ सीनीयर अधिकारियों से बात की। इस बैठक में 650 से अधिक कर्मचारियों के स्वेच्छा से संयंत्र छोड़ने की बात की गई थी।

21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

इस बारे में हलोल प्लांट के कर्मचारियों का कहना है कि करीब एक महीने पहले हमने इस स्वैच्छिक ऑफर का विरोध किया, क्योंकि इसमें सुपरवाइजर को 30 से 40 लाख और कर्मचारियों को केवल 8 से 10 रुपए देने की बात कही गई थी।

21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

इस बारे में गुजरात सरकार के चीफ सेकेट्ररी जेएन सिंह का कहना है कि जीएम ने अपना बिजनेस बंद करने के साथ ही अपने प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया है। इस मसले पर गुजरात सरकार का कम्पनी से कहना है कि वह अपने कर्मचारियों से संबंधित मुद्दे का जल्द से जल्द हल निकालने का प्रयास करे।

21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

हालांकि जीएम अभी अपनी संपत्ति को बेचने के लिए चीनी automaker SAIC मोटर कार्पोरेशन के साथ बातचीत कर रही है। पहले सम्पर्क के बाद कम्पनी ने कहा है कि वह इसे बेचने को लेकर लगातार बातचीत कर रही है।

21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

लेकिन SAIC जनरल मोटर की इस संपत्ति को खरीदने से पहले अनापत्ति प्रमाणपत्र चाहती है। दूसरी ओर कम्पनी का यह भी कहना है कि वह एक ग्रीनफील्ड कार संयंत्र के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गुजरात की राज्य सरकारों के साथ बात करेंगे।

21 साल बाद बंद होने जा रही है गुजरात की पहली ऑटोमोटिव कम्पनी, जानिए क्यो?

कहा तो यह भी जा रहा है कि गुजरात का यह सयंत्र एक बार बंद हो जाने के बाद टाटा मोटर्स और फोर्ड इंडिया जैसी ऑटोमोबाइल कम्पनियों को अपने सयंत्र स्थापित करने के लिए रास्ते खुल जाएंगे। इधर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) पहले से ही गुजरात में उनके विनिर्माण संयंत्रों में निवेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #general motors
English summary
GM is set to shut down their manufacturing plant located in Gujarat after 21 years.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X