YouTube

General Motors चांद पर उतारेगी सेल्फ ड्राइविंग मून रोवर, इस कंपनी के साथ कर रही है काम

दिग्गज अमेरिकी वाहन निर्माता जनरल मोटर्स (General Motors) जल्द ही चांद तक अपनी पहुंच बनाने वाली है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि वह चांद के सतह पर चलने वाली सेल्फ ड्राइव लूनर रोवर विकसित कर रही है जिसमे उसकी मदद प्रमुख डिफेंस वाहन निर्माता लॉकहीड मार्टिन कर रही है। जनरल मोटर्स ने कहा है कि यह कंपनी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। आने वाले कुछ सालों में कंपनी चांद पर अपनी पहली रोवर उतार देगी।

General Motors चांद पर उतारेगी सेल्फ ड्राइविंग मून रोवर, इस कंपनी के साथ कर रही है काम

जीएम ने बुधवार को इस परियोजना की घोषणा की और रेखांकित किया कि इसका उद्देश्य एक रोवर वाहन को डिजाइन और विकसित करना है जो हल्का हो और चंद्रमा के कठिन सतह पर चलने में भी सक्षम हो। कंपनी ने कहा कि यह चांद पर चलने वाली किसी अन्य रोवर के मुकाबले अधिक होगा। यह किसी पहले उतारे गए सभी रोवर्स के मुकाबले ज्यादा दूरी और ज्यादा देर तक चल सकेगा।

General Motors चांद पर उतारेगी सेल्फ ड्राइविंग मून रोवर, इस कंपनी के साथ कर रही है काम

जनरल मोटर्स मून रोवर बनाने का अनुभव रखती है। कंपनी पहले अपोलो 15, 16 और 17 मिशन के लिए मून रोवर तैयार कर चुकी है। हालांकि, ये सभी रोवर्स चांद पर अधिकतम 7.6 किलोमीटर की दूरी ही तय कर सकते हैं। अब कंपनी इससे अधिक क्षमता की रोवर्स बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

General Motors चांद पर उतारेगी सेल्फ ड्राइविंग मून रोवर, इस कंपनी के साथ कर रही है काम

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने पिछले साल ही कंपनियों को ज्यादा सक्षम मून रोवर्स पर विचार साझा करने के लिए निमंत्रण दिया था। अपने फ्यूचर स्पेस प्रोग्राम के तहत नासा 2024 में अंतरिक्ष यात्रियों को फिर से चंद्रमा पर भेजने की योजना बना रही है।

General Motors चांद पर उतारेगी सेल्फ ड्राइविंग मून रोवर, इस कंपनी के साथ कर रही है काम

अपनी योजना को स्पष्ट करते हुए जनरल मोटर्स ने कहा, "हम लॉकहीड मार्टिन और उसकी गहन-अंतरिक्ष विशेषज्ञता का लाभ ले रहे हैं। हम एक बार फिर चंद्रमा पर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बना रहे हैं।"

General Motors चांद पर उतारेगी सेल्फ ड्राइविंग मून रोवर, इस कंपनी के साथ कर रही है काम

विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक ड्राइव रेंज वाले रोवर्स से अंतरिक्ष यात्रियों को नमूने एकत्र करने और परीक्षण करने जैसे कार्यों के लिए अधिक समय मिल सकेगा। नए मून रोवर्स पहले से अधिक सुरक्षित और खतरे का पूर्वानुमान लगाने वाले उपकरणों से लैस होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors to develop self driving off-road moon rover with Lockheed Martin. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 27, 2021, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X