जेनेलिया ने रितेश को गिफ्ट किया शानदार एसयूवी, जानें कीमत और स्पेशिफिकेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने अपने पति रितेश देशमुख को टेस्ला मॉडल एक्स एसयूवी को गिफ्ट किया है। यह एसयूवी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। आइए इस एसयूवी की खासियत जानते हैं।

By Deepak Pandey

बॉलिवुड अभिनेता रितेश देशमुख को उनकी पत्नी ऐक्ट्रेस जेनेलिया ने हाल ही में टेस्ला मॉडल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी गिफ्ट किया है। जेनेलिया यह एसयूवी को रितेश के 40वें जन्मदिन पर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो कि कई मायनों में खास है।

जेनेलिया ने रितेश को गिफ्ट किया यह शानदार एसयूवी, जानें कीमत और स्पेशिफिकेशन

मॉडल एक्स के पॉवर की बात करें तो यह महज 4.8 सेकंड्स में 100 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इसमें लगे दोनों मोटर्स 752bhp पर 967 nm का टार्क प्रोड्यूज होता है।

जेनेलिया ने रितेश को गिफ्ट किया यह शानदार एसयूवी, जानें कीमत और स्पेशिफिकेशन

मॉडल एक्स के पॉवर की बात करें तो यह महज 4.8 सेकंड्स में 100 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इसमें लगे दोनों मोटर्स 752bhp पर 967 nm का टार्क प्रोड्यूज होता है।

जेनेलिया ने रितेश को गिफ्ट किया यह शानदार एसयूवी, जानें कीमत और स्पेशिफिकेशन

इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसकी सीटें हैं जिसे स्वतंत्र रूप से आगे या पीछे किया जा सकता है। तीसरी लाइन की सीटों को इस्तेमाल न होने पर इसे पूरी तरह से फ्लैट भी किया जा सकता है और इस कार में सामान रखने के लिए एक्स्ट्रा जगह बनाई जा सकती है।

जेनेलिया ने रितेश को गिफ्ट किया यह शानदार एसयूवी, जानें कीमत और स्पेशिफिकेशन

मशहूर निर्माता टेस्ला ने मॉडल एक्स में दूसरी और तीसरी लाइन की सीटों पर आसानी से पहुंचने के लिए फॉल्कन विंग डोर्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस गाड़ी में ऑटोमैटिक कीलेस एंट्री और ऑटोमैटिक रियर लिफ्टगेट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। एसयूवी में फुल एलईडी हेडलैम्प्स लगाए गए हैं।

जेनेलिया ने रितेश को गिफ्ट किया यह शानदार एसयूवी, जानें कीमत और स्पेशिफिकेशन

आपको जानकर हैरानी होगी कि गाड़ी में आपको दुनिया की सबसे बड़ी ग्लास पैनॉरमिक विंडशील्ड मौजूद मिलेगी, जिससे विजिबिलिटी बढ़ जाती है। कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है। यह इलेक्ट्रिक ऑल-वील ड्राइव, पार्किंग सेंसर, ऑरटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

टेस्ला इलेक्ट्रिक एसयूवी के भारत पहुचने से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि अब दुनिया में इस क्षेत्र में काफी तेजी आई है। टेस्ला कुछ विचित्र इलेक्ट्रिक कारों के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की अगुवाई कर रही है और हो सकता है कि आने वाले समय में टेस्ला मोटर्स भारत में अपनी कारें लॉन्च करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bollywood actor and wife of Ritesh Deshmukh, who himself is an actor, Genelia D'Souza has gifted a Tesla Model X electric SUV to her husband on his birthday. Ritesh Deshmukh took to social media and tweeted a picture of him with his priced birthday gift.
Story first published: Wednesday, December 20, 2017, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X