गीता फोगाट ने खरीदी नई स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिंद्रा ने शेयर की तस्वीरें

महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ रोचक ट्वीट करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने गीता फोगाट के ट्वीट को शेयर किया है जिन्होंने महिन्द्रा की स्कॉर्पियो-एन को खरीदा है।

गीता फोगाट ने खरीदी नई स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिन्द्रा ने शेयर की तस्वीरें

गीता फोगाट राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान हैं। उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'नवरात्रि के पहले दिन नए सदस्य का स्वागत करते हुए'। साथ ही उन्होंने आनंद महिंद्रा को धन्यवाद दिया।

गीता फोगाट ने खरीदी नई स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिन्द्रा ने शेयर की तस्वीरें

जबाव में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, "यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गीता महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की पहली ग्राहकों में से एक हैं। हमें आपके स्वर्ण पदक की महिमा का लाभ मिल रहा है। हम आशा करते हैं कि हमारी कार भी आपकी तरह ही मजबूत साबित होगी!"

गीता फोगाट ने खरीदी नई स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिन्द्रा ने शेयर की तस्वीरें

महिंद्रा ने इस साल दिसंबर तक स्कॉर्पियो-एन की 20,000 यूनिट को डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है। महिंद्रा शुरुआत में ज्यादातर टॉप-एंड जेड8 एल वैरिएंट की डिलीवर करेगी। कंपनी ने पहले दिन सिर्फ एक मिनट में ही 25,000 स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग करके रिकॉर्ड बना दिया था।

गीता फोगाट ने खरीदी नई स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिन्द्रा ने शेयर की तस्वीरें

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को चेन्नई की महिंद्रा की रिसर्च वैली में तैयार किया गया है। नई स्कॉर्पियो-एन मौजूदा स्कॉर्पियो के साथ बेचा जा रहा है। नई एसयूवी में आधुनिक डिजाइन मिलता है और यह वर्तमान के मॉडल से बड़ी है।

गीता फोगाट ने खरीदी नई स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिन्द्रा ने शेयर की तस्वीरें

नई स्कॉर्पियो-एन में 6 एयरबैग मिलते हैं साथ ही वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। इसमें डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पांच वैरिएंट में उपलब्ध है स्कॉर्पियो-एन

पांच वैरिएंट में उपलब्ध है स्कॉर्पियो-एन

कंपनी ने स्कॉर्पियो एन एसयूवी के इस नए वर्जन को 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था। इसे पांच वैरिएंट जेड2, जेड4, जेड6, जेड8, जेड8एल में पेश किया गया था। स्कॉर्पियो-एन को डीजल और पेट्रोल इंजनों में उतारा गया है। यह दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है। वहीं, फोर व्हील ड्राइव फीचर सिर्फ जेड4, जेड8, जेड8L के डीजल इंजन वाले विकल्प मिलता है।

गीता फोगाट ने खरीदी नई स्कॉर्पियो-एन, आनंद महिन्द्रा ने शेयर की तस्वीरें

स्कॉर्पियो-एन में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध है। इसका 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पॉवर के साथ 270 एनएम का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क देता करता है। वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा टॉप-वैरिएंट स्कॉर्पियो एन Z8L की मांग सबसे ज्यादा है। कंपनी इसे सबसे पहले डिलीवर करने के प्रयास में लगी है। स्कॉर्पियो-एन का वेटिंग पीरियड फिलहाल पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट के लिए करीब 22 महीने तक हो गया है। मान लीजिए अगर आप आज स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग करवा लेते हैं, तो हो सकता है कि ये आपको 2024 तक मिल जाए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Geeta phogat buys new mahindra scorpio n anand mahindra shares post details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X