गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है। उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा है कि परियोजना के लिए प्रस्तावित भूमि के 80 प्रतिशत का अधिग्रहण कर लिया गया है और निर्माण कार्य सितंबर से शुरू किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 36,000 करोड़ रुपये है और इसे अगले 26 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव में समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज सहित यूपी के 12 जिलों से होकर 519 गांवों को जोड़ेगा।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

जिले भर में एक्सप्रेसवे की लंबाई मेरठ में 15 किमी, हापुड़ में 33 किमी, बुलंदशहर में 11 किमी, अमरोहा में 26 किमी, संभल में 39 किमी, बदायूं में 92 किमी, शाहजहांपुर में 40 किमी, हरदोई में 99 किमी और उन्नाव में 105 किमी, रायबरेली में 77 किमी, प्रतापगढ़ में 41 किमी और प्रयागराज में 16 किमी होगी।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

प्रस्तावित योजना के तहत गंगा एक्सप्रेस-वे 6 लेन की होगी जिसका विस्तार 8 लेन तक किया जा सकेगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों की अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे तक सीमित होगी। इससे दिल्ली और प्रयागराज के बीच यात्रा का समय 10-11 घंटे से कम होकर केवल 6-7 घंटे का हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर गंगा नदी पर करीब एक किलोमीटर लंबा पुल और रामगंगा नदी पर 720 मीटर लंबा दूसरा पुल प्रस्तावित है।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

कुल मिलाकर, गंगा एक्सप्रेसवे पर लगभग 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 929 पुलिया, 7 आरओबी, 28 फ्लाईओवर और 8 डायमंड इंटरचेंज होंगे। रेलवे ओवरब्रिज की चौड़ाई 120 मीटर होगी। गंगा एक्सप्रेसवे पर मेरठ और प्रयागराज में स्थित दो मुख्य टोल प्लाजा होंगे। हालांकि, रास्ते में 15 रैंप टोल प्लाजा भी होंगे।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

वायु सेना के उपयोग के लिए सुल्तानपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर एक हवाई पट्टी भी विकसित की जा रही है। आवारा पशुओं और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे कंक्रीट की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर 120 की रफ्तार पर दौड़ेंगी गाड़ियां, 6 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए 12 पैकेजों में विभाजित किया गया है। विभिन्न कार्यों की समय-सारणी बनाकर प्रगति की नियमित एवं गहन समीक्षा भी की जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ganga Expressway vehicles to run at 120 kmph construction to begin soon. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 6, 2021, 20:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X