फ्यूल ट्रक से पेट्रोल चुरा रहे है लोग, ब्लास्ट होने का रहता है खतरा

भारत में मुफ्त की चीजों के लिये अपने जान की बाजी तो लगा देते है और ऐसा करते समय उन्हें ध्यान भी नहीं रहता है कि वह कितना बड़ा खतरा मोल ले रहे है। इस चक्कर में कई बार लोगों की जान तक चली जाती है।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

भारत में ट्रको का प्रयोग हर तरह की चीजों को लाने ले जाने में किया जाता है। जिस्मने फल से लेकर फ्यूल तक सभी चीजें शामिल है। अक्सर ऐसी ट्रक के एक्सीडेंट होने पर लोग वाहन की चीजों को चुरा कर ले जाते है, यह एक आम बात बन चुकी है।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

लेकिन कई बार ऐसा करना भारी भी पड़ सकता है। हाल ही में ऐसी घटना सामने आयी है जिसमें लोग पेट्रोल टैंकर वाले ट्रक का एक्सीडेंट होने के बाद लीक हो रहे पेट्रोल को चुरा कर ले जा रहे है। ऐसा करके वह सिर्फ चंद लीटर पेट्रोल के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे है।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

यह कर्नाटक के मुर्देश्वर की घटना बताई जा रही है। यहां से एक भारत पेट्रोलियम का टैंकर गुजरते हुए एक अन्य ट्रक से टकरा गया तथा भिंड़त इतनी जोरदार था कि सामने के साथ टैंकर के पिछले हिस्से में भी इसक प्रभाव पड़ा व पिछले हिस्से से ईंधन लीक होने लगा।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

यह टैंकर पेट्रोल पंप में पेट्रोल देने जा रहा था तथा दांये ओर मुड़ रहा था लेकिन तभी पीछे से एक ट्रक ने आकर टैंकर को ठोक दिया। यह हादसा कैसे व किस वजह से हुआ इसका अभी कुछ नहीं पता चला पाया है।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

टक्कर के प्रभाव में आकर टैंकर से फ्यूल गिरने लगता है तथा शुरू में भीड़ दूर हो जाती है। पास में ही पेट्रोल पंप होने से विस्फोट होने का खतरा और बढ़ जाता है लेकिन कुछ देर बाद सब सामान्य होने पर भीड़ फिर से इकठ्ठा हो जाती है।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

इसके बाद कुछ लोग पेट्रोल बर्तन में भर कर चुराने लग जाते है तथा देखते ही देखते कई लोग लाइन में लगकर पेट्रोल ले जाने के लिए आतुर दिखाई पड़ते है। इस तरह वे अपनी जान पर खतरा मोल ले रहे है।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

कुछ ही देर में वहां पर सब कुछ सामान्य होने लगता है तथा वाहन उस जगह से गुजरकर जाने लगते है तथा कई लोग इस चोरी की रिकॉर्डिंग भी कर रहे होते है। लेकिन अगर इस सब के दौरान कई से हलकी से भी चिंगारी से आग पकड़ लेती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तथा टैंकर के खाली होने पर लोग अपने आप चले गए तथा जगह खाली कर दी गयी। ऐसा करना कई तरह से खतरनाक हो सकता था लेकिन सब कुछ सही रहा और किसी प्रकार के जन धन की हानि नहीं हुई है।

फ्यूल टैंकर एक्सीडेंट पेट्रोल चुरा रहे है लोग

इस तरह फ्री के चक्कर में लोग अक्सर ऐसी हरकत को अंजाम देते है तथा इससे खुद के साथ साथ दूसरों के जान पर भी बन आती है। साथ ही ऐसी घटनाओं के दौरान पास में रहकर मोबाइल पर वीडियो बनाना भी घातक हो सकता है।

हादसे के बात पेट्रोल टैंकर के आस पास खड़े होना भी मौत को बुलावा देना है। पेट्रोल एक अति ज्वलनशील पदार्थ है तथा थोड़े से ही आग के प्रभाव में आकर यह बड़ा हादसा बना सकता है, इसलिए चलते समय भी इनसे दूरी बनाकर चलनी चाहिए।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
People stealing fuel from leaking petrol tanker. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X