मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

भारत में क्रिकेट पसंद करने वाले लोगों की तदाद बहुत है। देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खेल एक धर्म की तरह है। भारतीय लोग क्रिकेट से भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखते है। शायद यही वजह है कि क्रिकेट खिलाड़ियों से भी भारतीय लोगों का अनूठा रिश्ता बन जाता है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

भारत में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने खेल से भारतीय दर्शकों के दिल में अपनी जगह हमेशा के लिए पक्की कर रखी है। खासकर के 90 के दशक के खिलाड़ियो में राहुल द्रविड का नाम सबसे ऊपर आता है। राहुल द्रविड को उनके प्रसंसक दी वाल के नाम से भी संबोधित करते है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

इस नाम की वजह उनके क्रिकेट पीच पर दीवार की तरह डटे रहने का हुनर है। हरअसल राहुल द्रविड जब क्रिकेट पीच पर खेलने उतरते है, तो किसी भी बॉलर के लिए उनका विकेट लेना मुश्किल हो जाता था। राहुल द्रविड एक शानदार खिलाड़ी रहे है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

भारत के लिए उन्होंने ने कई बेहतरीन मैचों में जीत दर्ज करवाई है। उनका करियर आज के युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिशाल है। साथ ही उनकी शख्सियत भी लोगों को सीख दे जाती है। राहुल द्रविड सौम्य एवं शांत स्वभाव के व्यक्ति है। निजी जिंदगी क्रिकेट सेलेब्रिटी से अलग वो एक आम आदमी का जीवन जीते है। राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों में से है, जिन्हें लोग संन्यास के बाद भी पसंद करते है और अपना हीरो मान उनका अनुसरण करना चाहते है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

हालांकि इन दिनों राहुल द्रविड क्रिकेट से नहीं खेल रहे है। वह वर्तमान में अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में कार्य कर रहे है। लेकिन उनके प्रसंसक उन्हें कभी नहीं भूलते है। इसलिए उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात को जानना चाहते है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

आज हम आपको राहुल द्रविड से जुड़ी एक खबर बताने जा रहे है। दरअसल हम सबके चहते राहुल द्रविड ने एक नई मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी है। राहुल द्वविड की यह एसयूवी काले रंग की है। यह बहुत ही खूबसूरत दिख रही है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

राहुल द्रविड ने इस कार के साथ तस्वीर ली है। हालांकि उनके इस मर्सिडीज के स्पेक की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन देखने से यह पता तल रहा है कि यह मर्सिडीज बेंज का शुरूआती वर्जन है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

इसकी कीमत 61.75 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 250डी की है। वहीं टॉप वैरिएंट 350जी की कीमत 77.82 लाख रुपयें है। आपको यह भी बता दें कि कुछ वक्त पहले मर्सिडीज बेंड जीएलई एसयूवी को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी खरीदा था।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

राहुत द्रविड इस कार को खरीद कर बेहद खुश नजर आ रहे है। उनकी तस्वीर यह साफ दिख रहा कि वो इस एसयूवी को लेकर कितना उत्साहित है। राहुल द्रविड ने मर्सिडीज जीएलई एसयूवी खरीदने के बाद केक भी काटा है। उन्होंने केक को वाहन के फोल्डेबल ट्रे पर रखा था, जो आगे की सीटों के पीछे लगे होते हैं।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

हालांकि राहुल द्रविड के पास यह एक मात्र लग्जरी कार नहीं है। उन्होंने अपने शानदार खेल से कई पुरस्कार जीते है। इनमें मैन ऑफ द मैच के खिताब जीतने पर टक्सन पुरस्कार के रूप में मिली है। इसके अलावा राहुल द्रविड के गैराज में ऑडी क्यू 5 और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी शोभा बढ़ाती है। लेकिन राहुल द्रविड के पास मर्सिडीज की यह पहली कार होगी।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

मर्सिडीज बेंज एसयूवी में कुल तीन इंजन विकल्प मिलते है। इसके बेस मॉडल में 2.1 लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन उपलब्ध ह, जो 201 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 500 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

वहीं भारत में जीएलई के मिड स्पेक वैरिएंट में 3.0 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है, जो अधिकतम 333 बीएचपी की पॉवर और 480 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही इसके टॉप वैरिएंट में 3.0 लीटर वी6 डीजल इंजन उपलब्ध है, जो अधिकतन 255 बीएचपी की पॉवर और 620 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

मर्सिडीज जीएलई भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय कार है। इस गाड़ी के मालिक में कई भारतीय सेलिब्रिटी है। इनमें बॉलीवुड से अभिनेत्री हुमा कुरैशी, सलमान खान और शाहिद कपूर का नाम शामिल है।

मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के मालिक बने राहुल द्रविड

सलमान और शाहिद के पास मर्सिडीज जीएलई का टॉप वर्जन जीएलई 43एमजी है, जो कि वाहन का सबसे पॉवरफुल और महंगा वर्जन है। मर्सिडीज जीएलई वैल्यू फॉर मनी वाहन के रूप में जाना जाता है, जो शानदार इंटीरियर के साथ आता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Former Indian cricket team captain Rahul Dravid gets a Mercedes-Benz GLE. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 5, 2019, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X