Force Traveller Modified Into Office: फोर्स ट्रैवलर को माॅडिफाई कर बनाया ऑफिस, जानें कैसे

विदेशों के जैसे मोटर होम और कार्वन अभी हमारे देश में पॉपुलर नहीं हुए हैं लेकिन इनका चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। फिलहाल, देश में ऐसी कोई कंपनी नहीं है जो मोटर होम वाहनों का निर्माण करती है। देश में मिलने वाले मोटर होम को ज्यादातर विदेशों से आयत किया जाता है या इन्हे बड़ी गाड़ियों को मॉडिफाई कर बनाया जाता है।

Force Traveller Modified Into Office: फोर्स ट्रैवलर को माॅडिफाई कर बनाया ऑफिस, जानें कैसे

हाल ही में केरल के एक मोटर होम कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मोटर होम को फोर्स ट्रैवलर पर बनाया गया है। लोग इस मोटर होम ट्रैवलर को चलता फिरता ऑफिस भी कह रहे हैं। जी हां, यह मोटर होम एक चलता-फिरता ऑफिस ही है जिसमे एक ऑफिस की सभी सुविधाएं दी गई हैं।

Force Traveller Modified Into Office: फोर्स ट्रैवलर को माॅडिफाई कर बनाया ऑफिस, जानें कैसे

इस मोटर होम को बनाने का श्रेय केरल के जोश क्रिएशन्स को जाता है। इस ट्रैवलर को मोटर होम में बनाने की पूरी जानकारी इस वीडियो में बताई गई है। इस फोर्स ट्रैवलर के डिजाइन को पूरी तरफ बदल दिया गया है।

Force Traveller Modified Into Office: फोर्स ट्रैवलर को माॅडिफाई कर बनाया ऑफिस, जानें कैसे

कार में होंडा डब्ल्यूआरवी से लिया गया हेडलैंप लगाया है साथ ही फ्रंट में मर्सिडीज-बेंज का लोगो भी लगाया गया है। ग्रिल में भी बदलाव किया गया है, इसके साथ ही बंपर, हुड और नया एलईडी फॉग लैंप और डेटाइम रनिंग लाइट भी लगाया गया है।

बात करें इंटीरियर इसे एक ऑफिस जैसा डिजाइन दिया गया है। कार के अंदर ड्राइवर के केबिन को कार के बाकि हिस्से से अलग रखा गया है। ऑफिस केबिन के अंदर जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक दरवाजा भी लगाया गया है जो बटन दबाते ही खुलता और बंद होता है।

Force Traveller Modified Into Office: फोर्स ट्रैवलर को माॅडिफाई कर बनाया ऑफिस, जानें कैसे

इसके साथ ही कार के अंदर 7-फीट का सोफा, टेबल, कुर्सी, एलसीडी टीवी, एलईडी लाइट, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, कपबोर्ड और सामान रखने के लिए कई जगह बनाए गए हैं। अंदर का केबिन पूरी तरह से वातानुकूलित है। ड्राइवर के केबिन में भी ऐसी लगाई गई है। कार के अंदर हमेशा बिजली रहे इसलिए एक इन्वर्टर भी लगाया गया है।

Force Traveller Modified Into Office: फोर्स ट्रैवलर को माॅडिफाई कर बनाया ऑफिस, जानें कैसे

कार के अंदर सोनी का म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है। इसमें जो सोफे लगा है उसे बेड में भी बदला जा सकता है। हालांकि, वीडियो में कार के मॉडिफिकेशन का खर्च नहीं बताया गया है लेकिन जिस तरह कार में सभी सुविधाएं दी गई हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की मॉडिफिकेशन का खर्च 4-5 लाख तक हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Force Traveller modified into office like motor home van. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X