Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी इसके सामने फेल

फोर्स ट्रैवलर एक ऐसी वाहन है जिसका उपयोग फैमिली हो या ऑफिस, किसी के साथ भी लंबी दूरी घूमने जाने के लिए किया जाता है। ऐसे ही जॉन नाम के व्यक्ति ने इस वाहन को ऐसा मॉडिफाई किया है कि लिमोजिन वाहन वाले भी एक बार को शर्मा जाये और इसे देखतें रह जाए।

Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी हो जायेगी फेल Force Traveller Modification. फोर्स ट्रैवलर देश भर में फैमिली के साथ घूमने के लिए खूब उपयोग की जाती है, इस वा

यह देश की पहली फ्लैट रूफ बीएस4 रजिस्टर्ड फोर्स ट्रैवलर है। अधिकतर ट्रैवलर अक्सर पीले बोर्ड वाले होते हैं लेकिन यह एक पर्सनल उपयोग वाहन के रूप में रजिस्टर की गयी है। बात करें इसके मॉडिफिकेशन की तो फोर्स ट्रैवलर के एक्सटीरियर में स्काईलाइनर बैज दिया गया है।

Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी हो जायेगी फेल Force Traveller Modification. फोर्स ट्रैवलर देश भर में फैमिली के साथ घूमने के लिए खूब उपयोग की जाती है, इस वा

इसके साथ ही स्मोक्ड हेडलाइट लगाये गये हैं, वहीं साइड में ही स्काईलाइनर लोगो लगाया गया है जो कि कस्टम मेड है। साइड हिस्से में आते हैं तो सबसे बड़ा बदलाव यह दिखता है कि इसें एक ही ग्लास पीस लगाई गयी है, स्टैण्डर्ड मॉडल में दो पिलर देखनें को मिलते हैं।

Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी हो जायेगी फेल Force Traveller Modification. फोर्स ट्रैवलर देश भर में फैमिली के साथ घूमने के लिए खूब उपयोग की जाती है, इस वा

बात करें इंटीरियर की तो इसके रूफ एक ही मेटल पीस लगाई गयी है और इसके अपहोल्स्ट्री को प्रीमियम रखा गया है। वहीं नीचे वुडन फ्लोरिंग दी गयी है, इसके लिए मेटल शीट पहले बिछाई गयी है, उसे स्तर में लाने के बाद वुडन फ्लोरिंग का काम किया गया है।

यह वुडन टच खिड़कियों के पास भी देखनें को मिलता है। इस 13 सीटर वाहन में अब चार कैप्टन सीट व पीछे एक सोफा लगाया गया है, आराम को ध्यान में रखते हुए यह कैप्टन सीट पूरी तरह से झुक जाते हैं तथा इन्हें आगे पीछे भी किया जा सकता है।

Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी हो जायेगी फेल Force Traveller Modification. फोर्स ट्रैवलर देश भर में फैमिली के साथ घूमने के लिए खूब उपयोग की जाती है, इस वा

आराम की बात करें तो इतने बड़े वाहन के लिए एसी के सामने चार वेंट्स तथा पीछे छह वेंट्स दिए गये हैं। इसके साथ ही इसमें रीडिंग लाइट, एलईडी लाइट, मूड लाइटिंग भी दी गयी है जो कि अंधेरे में बेहद ही आकर्षक लगती है।

Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी हो जायेगी फेल Force Traveller Modification. फोर्स ट्रैवलर देश भर में फैमिली के साथ घूमने के लिए खूब उपयोग की जाती है, इस वा

इस फोर्स ट्रैवलर में म्यूजिक का मजा लेने के लिए सामने बड़ा बॉक्स, पीछे सब वूफर तथा ऊपर दो छोटे स्पीकर दिए गये हैं। इन सभी लाइटिंग व स्पीकर के लिए 1 केवी इनवर्टर ड्राईवर सीट के नीचे दिया गया है। वहीं चार्जिंग को ध्यान में रखते हुए पीछे व ड्राईवर सीट के पास पॉवर पॉइंट दिए गये हैं।

Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी हो जायेगी फेल Force Traveller Modification. फोर्स ट्रैवलर देश भर में फैमिली के साथ घूमने के लिए खूब उपयोग की जाती है, इस वा

इसमें माइक्रोवेव भी लगाया जा सकता है। इसके सीटों को हटाकर करीब 750 से 800 किलोग्राम कम किया गया है और नई चीजों को जोड़कर करीब 500 - 550 किलोग्राम जोड़ा गया है, ऐसे में यह अपने कुल वजन से करीब 250 से 300 किलोग्राम हल्की है।

Force Traveller Modification: फोर्स ट्रैवलर को ऐसा किया मॉडिफाई, लिमोजिन भी हो जायेगी फेल Force Traveller Modification. फोर्स ट्रैवलर देश भर में फैमिली के साथ घूमने के लिए खूब उपयोग की जाती है, इस वा

इस फोर्स ट्रैवलर बीएस4 अनुसरित 2.6 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। बतातें चले कि मॉडिफिकेशन के बाद वाहन की वारंटी नहीं रहती है, ऐसे में अगर आप सच में चाहते हैं तो यह रिस्क ले सकते हैं। यह फोर्स ट्रैवलर मॉडिफिकेशन को देखकर किसी को भी एक बार इसमें यात्रा करने का मन कर जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Force Traveller Modification Video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X