फुटबाॅलर की करोड़ों की फरारी को सर्विस मैन ने बना दिया कबाड़, जानें

हमें अपनी कार या बाइक काफी पसंद होती है और खासकर अपनी गाड़ी से लगाव तब और भी बढ़ जाता है वह नई हो। हम अपनी गाड़ी का ख्याल खुद से ज्यादा रखने अगते हैं और अगर उसपर एक भी खरोंच आ जाए तो परेशान हो जाते हैं। दरअसल, कुछ लोगों की लापरवाही के कारण हमे भरी निक्सन भी उठाना पड़ जाता है।

Footballer’s Ferrari Crashed: फुटबाॅलर की करोड़ों की फरारी को सर्विस मैन ने बना दिया कबाड़

न्यूज 18 ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार इतालियन फुटबॉल खिलाड़ी फेडरिको मार्चेती को कार सर्विसमैन की एक गलती का भारी खामियाजा उठाना पड़ा है। दरअसल, फेडरिको मार्चेती ने अपनी नई नवेली फरारी 812 को सर्विस सेंटर पर वाश के लिए दिया था, लेकिन वाश के बाद कार वापस करते समय सर्विसमैन से कार बुरी तरह क्रैश हो गई।

Footballer’s Ferrari Crashed: फुटबाॅलर की करोड़ों की फरारी को सर्विस मैन ने बना दिया कबाड़

एक ट्विटर यूजर ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमे देखा जा सकता है कि क्रैश के कारण कार के परखच्चे उड़ गए हैं। क्रैश के चलते कार का फ्रंट पूरी तरह बिगड़ गया है और पहिये टेढ़े हो गए हैं। कार के इंजन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। यह कार अब चलाने लायक नहीं बची है।

Footballer’s Ferrari Crashed: फुटबाॅलर की करोड़ों की फरारी को सर्विस मैन ने बना दिया कबाड़

जाहिर है कि फेडरिको अपनी पसंदीदा कार की यह हालत देख काफी नाराज होंगे, लेकिन उन्होंने शालीनता दिखते हुए एक ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने लिखा कि बड़ी खबर यह है कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। किसी की जान जाने से बुरा और कुछ भी नहीं हो सकता है।

Footballer’s Ferrari Crashed: फुटबाॅलर की करोड़ों की फरारी को सर्विस मैन ने बना दिया कबाड़

फेडरिको की इस दरियादिली पर उनके प्रशंसक काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फरारी 812 कंपनी की सबसे पॉवरफुल कारों में एक है। इस कार की टॉप स्पीड 211 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी अधिक है।

Footballer’s Ferrari Crashed: फुटबाॅलर की करोड़ों की फरारी को सर्विस मैन ने बना दिया कबाड़

फरारी 812 की कीमत लगभग 3 लाख यूरो (2.65 करोड़ रुपये) है। हादसे के बाद फेडरिको ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी तस्वीरें शेयर की है जिसमे देखा जा सकता है कि कार के अगले भाग को काफी नुकसान हुआ है।

Footballer’s Ferrari Crashed: फुटबाॅलर की करोड़ों की फरारी को सर्विस मैन ने बना दिया कबाड़

बताया जाता है कि यह कार काफी पॉवरफुल है कि इसीलिए इसे कंट्रोल करने में विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। सर्विसमैन ने कार में अधिक थ्रोटल लगा दिया था जिससे कार नियंत्रण से बहार हो गई और रास्ते में खड़ी दूसरी कारों से टकरा गई। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Footballers Ferrari 812 crashed by service man details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 15, 2021, 20:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X