Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें

दुनिया भर में फ्लाइंग कारकी टेस्टिंग की जा रही है तथा जल्द ही पेरिस में जून से फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू की जा सकती है। इसे 2024 ओलंपिक में टूरिस्ट के लिए उपयोग किया जा सकता है, उसके पहले इसे अच्छे से पेरिस के उत्तर में टेस्ट किया जा सकता है।

Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें कब दिखाया जाएगा

इसे पेरिस से 90 मिनट दूर स्थित एक एरोडैम में टेस्ट किया जाएगा। यह एक ड्रोन की तरह, पूर्ण तरह की इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ व लैंड करने वाली वाहन है जिसे वोलोसिटी नाम दिया गया है, इसे एक जर्मन कंपनी वोलोकोप्टर बना रही है।

Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें कब दिखाया जाएगा

इसे फ्लाइंग टैक्सी के ट्रायल के रूप में चुना गया था। कंपनी ने कहा कि हम इस नए ट्रांसपोर्ट मोड को लाने के लिए बहुत ही उत्साहित है जो वर्तमान ट्रांसपोर्ट मोड की जगह ले सकती है जिसे लोगों के लिए सामान के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें कब दिखाया जाएगा

इसके साथ ही अर्बन एयर मोबिलिटी के क्षेत्र में पेरिस क्षेत्र को लीडर बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा। इसे 2024 ओलंपिक व पैरालंपिक किया जाएगा, यह पूरी इंडस्ट्री को बेहतर करने वाली है। हालांकि रहने वाले लोगों, सेक्युरिटी प्रोटोकॉल व एयर ट्रैफिक रेग्युलेशन पर निर्भर करता है।

Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें कब दिखाया जाएगा

कंपनी 2021 के पहले हिस्से में पार्किंग एरिया के लिए, रिचार्जिंग स्टेशन व डेमो के लिए ग्राउंड मार्किंग के अरेजमेंट के लिए काम किया जाएगा। वोलोसिटी की बात करें तो इसमें 18 रोटर तथा 9 बैटरी पैक दिया गया है। हर यूनिट में दो पैसेंजर व हैंड लगेज रखा जा सकता है, जो कि 200 किलोग्राम का वजन उठा सकता है।

Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें कब दिखाया जाएगा

यह 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती है तथा 400 - 500 मीटर की ऊँचाई पर उड़ सकती है तथा इसकी रेंज 35 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे सर्टिफिकेट आदि मिलने में दो से तीन साल का समय लग सकता है। कंपनी 2024 ओलंपिक में डेमो करना चाहती है।

Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें कब दिखाया जाएगा

हालांकि इसका लोगों के लिए मॉडल आने में एक दशक का समय लग सकता है। कंपनी का अनुमान है कि वह दिन जब आप इसका इंटरनेट में टिकटले सकते हैं तथा उड़ पायेंगे, वह समय 2030 में आयेगा। आने वाले समय में इसकी अधिक जानकारी आ सकती है।

Flying Taxi Service Testing: फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की टेस्टिंग जल्द होगी शुरू, जानें कब दिखाया जाएगा

रोल्स रॉयस भी जल्द ही इलेक्ट्रिक प्लेन लाने की तैयारी कर रही है, इसके लिए कंपनी ने अपनी सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन टेस्ट कर रही थी तथा अब टेस्टिंग पूरी हो गयी है। इस प्लेन में उपयोग होने वाली सभी तकनीक की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है, इसे आयनबर्ड नाम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Flying Taxi Service Testing. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 6, 2020, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X