Just In
- 13 hrs ago
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- 13 hrs ago
एथर स्कूटरों में तीन दिन बाद मिलेगा ये कमाल का फीचर, उंचाई -चढ़ाई में इस तरह आएगा काम
- 1 day ago
टोयोटा ने चली मारुति की चाल, इस कार का बना दिया डुप्लिकेट माॅडल, लाॅन्च की हो रही तैयारी
- 1 day ago
नए अवतार में लाॅन्च हुई BMW X1 एसयूवी, कीमत 45.90 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स
Don't Miss!
- News
IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों का कहर देख CM योगी भी खुश, न्यूजीलैंड 99 रन पर ढेर, स्पिनर्स बने शेर
- Finance
Sukanya Samriddhi Yojana : समय से पहले कैसे निकालें पैसा, कैसे बंद होता है मैच्योरिटी से पहले खाता, जानिए
- Movies
राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे, रश्मि देसाई के गले लगकर रोईं, Video
- Technology
Flipkart से सस्ते में खरीदें iPhone 14 Plus, जल्दी करें
- Lifestyle
सिर्फ भूख ही नहीं, इन वजहों से भी लगातार रोते रहते हैं शिशु
- Education
Career In Master in Physiotherapy MTP 2023: मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी एमपीटी में कैसे बनाएं करियर
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
लो आ गई उड़ने वाली बाइक, 100 किमी/घंटा की रफ्तार से भरती है उड़ान, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
जापानी स्टार्टअप कंपनी एयरविन्स टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार (15 सितम्बर) को अमेरिका के डेट्रॉइट में चल रहे ऑटो शो में अपनी पहली होवरबाइक एक्सटूरिज्मो (XTURISMO) का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि उड़ने वाली इस बाइक को अगले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह बाइक पूरी तरह बैटरी से चलती है और एक व्यक्ति को लेकर उड़ान भर सकती है।

40 मिनट तक भर सकती है उड़ान
होवरबाइक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह बाइक 40 मिनट तक हवा में उड़ान भर सकती है। इस दौरान यह 60 मील/घंटा यानी लगभग 100 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। बताया जाता है कि उड़ने वाली इस होवरबाइक का वजन हल्का रखें के लिए इसे पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनाया गया है। वहीं बाइक को उड़ने में मदद करने के लिए चार छोटे और दो बड़े रोटर लगाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह बाइक ड्रोन तकनीक पर काम करती है और बेहद आसानी से वर्टीकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकती है। इस होवरबाइक की बिक्री पहले से ही जापान में की जा रही है। एयरविन्स के संस्थापक और सीईओ शुहेई कोमात्सु ने कहा है कि 2023 में संयुक्त राज्य में एक छोटे संस्करण को बेचने की योजना चल रही थी। डेट्रॉइट में इस बाइक को उड़ाने वाले निरीक्षक थैड जाॅट ने कहा कि इस बाइक को उड़ाने का अनुभव स्टार्स वार्स में हुवरबाइक को उड़ाने जैसा है।

कितनी होगी कीमत?
बता दें कि कंपनी ने यूएस में इस होवरबाइक की कीमत 7,77,000 डॉलर तय की है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 6 करोड़ रुपये होते हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि साल 2025 तक बाजार में इसके छोटे यूनिट को भी पेश किया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 50,000 डॉलर हो सकती है।

आपको बता दें अब दुनिया भर में कई कंपनियां उड़ने वाली कार और बाइक्स बना रही हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी भारी डिमांड चल रही है। हाल ही में इटली की स्टार्टअप कंपनी जेटसन (Jetson) की फ्लाइंग कार जेटसन वन (Jetson One) पूरी तरह बिक चुकी है। कंपनी का कहना है कि यह कार दुनिया भर में लोगों को खूब पसंद आ रही है।

जेटसन वन फ्लाइंग कार (Flying Car) को सतह से 1,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है। यह फ्लाइंग कार पूरी तरह बैटरी से चलती है और एक बार के फुल चार्ज पर 32 किलोमीटर की रेंज तक उड़ाई जा सकती है। यह 102 किमी/घंटे की अधिकतम रफ्तार पर उड़ान भरने में सक्षम है। कंपनी ने इसके लॉन्च के बाद कुछ यूनिट्स का उत्पादन किया था जिसे कंपनी पूरे साल बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन भारी मांग के वजह से इसकी सभी यूनिट्स पहली ही बिक गईं।

कंपनी ने एक फ्लाइंग कार की कीमत 90,000 यूएस डॉलर तय की है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 71 लाख रुपये होते हैं। कंपनी का कहना है कि इस फ्लाइंग कार को दुनिया भर में सभी तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

जेटसन वन एक वर्टीकल टेकऑफ व लैंडिंग (VTOL) वाहन है जिसे अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इसका वजन 86 किलोग्राम है और यह 102 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर 20 मिनट तक उड़ सकता है। जेटसन का दावा है कि यह दुनिया की पहली किफायती फ्लाइंग कार है जिसे चलाने के लिए फ्लाइंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें केवल एक यात्री उड़ान भर सकता है।