Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने बुधवार को इस बात की घोषणा की है कि कंपनी साल 2030 तक अपनी आपूर्ति श्रृंखला में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करेगी। बता दें कि वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी अगले 10 सालों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए 100% ट्रांसिशन प्राप्त करने में लगी है।

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है। कंपनी ने कहा कि उसने देश भर में अपने फर्स्ट और लास्ट माइल डिलीवरी बेड़े के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक, महिंद्रा इलेक्ट्रिक और पियाजियो जैसी कंपनियों से भागीदारी की है।

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंद्वी कंपनी अमेजन ने भी एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि अमेजन महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ मिलकर भारत में करीब सौ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है।

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन ने पिछले साल 2025 तक देश में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने का वादा किया था। वहीं फ्लिपकार्ट का कहना है कि उसके इलेक्ट्रिक बेड़े में दोपहिया, तीन-पहिया और चार-पहिया वाहन शामिल होंगे।

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

इन सभी वाहनों को भारत में ही डिजाइन और असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि कंपनी पहले से ही दिल्ली, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और गुवाहाटी सहित भारत में कई स्थानों पर दोपहिया और तीन-पहिया वाहनों को चलाना शुरू कर चुकी है।

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

आपको बता दें कि हाल के ही वर्षों में नई दिल्ली ने भारत में गैसोलीन और डीजल वाहनों के बदले पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है। भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बना रही है।

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

रॉयटर्स की साल 2019 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार ने अप्रैल 2026 तक अपने बेड़े के 40% इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने के लिए ओला और उबर जैसी पैसेंजर-हाइलिंग फर्मों को ऑर्डर करने की योजना बनाई थी।

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

कंपनी की इस योजना के बारे में बताते हुए फ्लिपकार्ट पर ईकार्ट और मार्केटप्लेस के एसवीपी, अमितेश झा ने कहा कि "लॉजिस्टिक फ्लीट का विद्युतीकरण फ्लिपकार्ट के बड़े स्थिरता लक्ष्य का एक प्रमुख हिस्सा है और जलवायु समूह की ‘ईवी100' पहल के लिए हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।"

Flipkart To Deploy 25,000 EVs: फ्लिपकार्ट 2030 तक अपने बेड़े में लाएगी 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहन

उन्होंने कहा कि "2030 तक अपने लॉजिस्टिक्स बेड़े को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने की इस यात्रा में, हम आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास का समर्थन करते हुए, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और तैनाती के लिए अग्रणी स्थानीय कंपनियों के साथ काम करेंगे।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Flipkart To Deploy 25,000 Electric Vehicles In Its Fleet By Year 2030 Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 24, 2021, 16:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X