Toyota Innova Driven 10 Lakh Km: यह है देश की पहली टोयोटा इनोवा जो चली है 10 लाख किमी

टोयोटा की कारों को इनकी मजबूती और लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने की क्षमता के चलते देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहा जाता है। टोयोटा की कारों की बड़ी संख्या में भारत में बिक्री का एक कारण यह भी है। कुछ समय पहले ऐसी टोयोटा की क्वालिस सामने आई थी।

Toyota Innova Driven 10 Lakh Km: यह है देश की पहली टोयोटा इनोवा जो, चली है 10 लाख किमी

इस बार टोयोटा की एक और कार की जानकारी सामने आई है, जो कि अब तक भारतीय सड़कों पर 10 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुकी है और अभी भी इस कार का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कार टोयोटा की इनोवा एमपीवी है।

Toyota Innova Driven 10 Lakh Km: यह है देश की पहली टोयोटा इनोवा जो, चली है 10 लाख किमी

जानकारी के अनुसार टोयोटा के ही एक आधिकारिक डीलरशिप ने इस टोयोटा इनोवा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं। शायद यह भारत की पहली टोयोटा इनोवा होगी, जिसने 10 लाख किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है।

Toyota Innova Driven 10 Lakh Km: यह है देश की पहली टोयोटा इनोवा जो, चली है 10 लाख किमी

जब इस टोयोटा इनोवा के बारे में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि यह कार वेल्मुरुगन वी नाम के व्यक्ति की है और इसे जुलाई 2007 में खरीदा गया था। खरीद के इन 13 सालों में ही इस कार ने 10 लाख किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है।

Toyota Innova Driven 10 Lakh Km: यह है देश की पहली टोयोटा इनोवा जो, चली है 10 लाख किमी

लंबे समय तक कार की परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाए रखने के लिए कार की सर्विसिंग बहुत जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कार को हर छह महीने या साल में या फिर 10,000 किलोमीटर में एक बार सर्विस करवाना जरुरी होता है।

Toyota Innova Driven 10 Lakh Km: यह है देश की पहली टोयोटा इनोवा जो, चली है 10 लाख किमी

लेकिन इस यह सुनिश्चित नहीं करता कि आपके वाहन में इसके बाद कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। अगर आपके कार में इंजन लाइट जलती दिखे तो समझ जाए कि आपके कार के इंजन में कोई प्रॉब्लम है। आपको तुरंत ही अपनी कार का इंजन चेक कराना चाहिए।

Toyota Innova Driven 10 Lakh Km: यह है देश की पहली टोयोटा इनोवा जो, चली है 10 लाख किमी

अगर ड्राइविंग के दौरान कार में पॉवर की कमी महसूस हो तो इसकी वजह कम इंजन कम्प्रेसन, जाम फ्यूल फिल्टर या ऐसा कुछ हो सकता है। यह कार के पॉवर में कमी, कार की फंक्शनिंग व सेफ्टी को प्रभावित करता है। ऐसे में इस तरह की समस्या को नजरअंदाज ना करें तो तुरंत इसे मेकैनिक को दिखाएं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
First Toyota Innova MPV Of India Driven Over 10 Lakh Kilometre Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X