4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

भारत में लोग खाने के बहुत शौकीन हैं। कुछ लोगों को तो देश के कोने- कोने के अलग-अलग व्यंजन चखने का मानो चस्का होता है। लेकिन क्या हो अगर खाने के बदले रॉयल एनफील्ड की बाइक मुफ्त में दी जाए। दरअसल, पुणे के रेस्तरां ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खाने का एक चैलेंज रखा है जिसे पूरा करने पर ग्राहक को बुलेट बाइक दी जाएगी।

4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

यहां ग्राहकों के लिए मेनू में एक थाली पेश की है जिसका नाम 'बुलेट थाली' है। चुनौती यह है कि इस थाली को 1 घंटे के अंदर खत्म करने वाले को रेस्तरां की तरफ से बुलेट बाइक बिलकुल मुफ्त में दी जाएगी। हालांकि, इस थाली को खत्म करना आसान बात नहीं है।

4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

ये बुलेट थाली एक नॉन-वेज थाली है जिसमें 4 किलो मटन और तली हुई मछली के साथ लगभग 12 प्रकार के व्यंजन रखे गए हैं। ये थाली तैयार करने के लिए 55 लोग काम करते है।

4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

बुलेट थाली चैलेंज में हैं दो विकल्प

इस बुलेट थाली चैलेंज में दो विकल्प दिए गए हैं। यदि आप 4444 रुपये मूल्य की बड़ी बुलेट थाली खरीदते हैं और दो लोग मिलकर इसे सिर्फ एक घंटे में पूरी तरह खत्म कर देते हैं तो आप नई एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल ले जा सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त।

4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

यदि आप 2500 रुपये मूल्य की छोटी बुलेट थाली खरीदते हैं और एक घंटे में अकेले ही इसे पूरी तरह खत्म कर देते हैं तो भी आप नई एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल ले जा सकते हैं।

4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

एक रिपोर्ट में होटल मालिक ने बताया कि कोविड-19 के दौरान रेस्तरां में ग्राहकों को आना कम हो गया है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने रेस्तरां में यह प्रतियोगिता शुरू करने के बारे में सोचा और रेस्टोरेंट के बाहर 5 बुलेट बाइक सजा दीं।

4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

उन्होंने रेस्तरां में शुरू बुलेट चैलेंज की जानकारी अख़बारों में ऐड के जरिये आस-पास के इलाकों में पहुंचा दी। रेस्तरां के मालिक बताते हैं कि अब लोग उनके यहां इस चैलेंज को आजमाने के लिए पहुंच रहे हैं जिससे उनकी आमदनी बढ़ रही है।

4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज

उन्होंने बताया कि अब तक केवल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के निवासी सोमनाथ पवार एक घंटे से भी कम समय में बुलेट थली को खत्म करने में कामयाब रहे हैं। उन्हें एक बुलेट ईनाम में दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Finish this bullet thali challenge and get a Royal Enfield bike as prize. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X