Just In
- 4 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 7 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 7 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 7 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
क्रुणाल पांड्या को धोकर आई हिम्मत, रजत पाटीदार ने खोला विस्फोटक पारी का राज
- Movies
राजीव कपूर के निधन के बाद इंटरनेट पर छाई 'तुलसीदास जूनियर', 30 साल का लंबा सफर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
‘RRR’ के डायरेक्टर SS Rajamouli ने खरीदी Volvo की यह कार, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर
फिल्म निर्माता और निर्देशक SS Rajamouli की हाल ही में एक नई Volvo Car अपने गैरेज में शामिल की है। जानकारी के अनुसार SS Rajamouli ने Volvo XC40 को अपने नाम किया है। इस बात की जानकारी Volvo Cars India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है और कार की डिलीवरी लेते हुए उनकी एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

Volvo Cars India ने अपने आधिकारिक Instagram अकाउंट पर SS Rajamouli को नई Volvo XC40 को डिलीवरी लेते हुए एक तस्वीर जारी की है। कंपनी द्वारा जारी तस्वीर में देखा जा सकता है कि Volvo Cars India के एक अधिकारी द्वारा SS Rajamouli को कार की चाबी सौंपी जा रही है।

Volvo XC40 की बात करें तो कंपनी इस कार को कंपनी 37.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। बता दें कि Volvo XC40 को भारत में एकमात्र T4 R-Design वैरिएंट में पेश किया गया है। आपको बता दें कि बीते साल कंपनी ने इस कार की कीमत को कम किया था।

इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी की सिग्नेचर T-आकार के DRLs और ग्लॉस ब्लैक में सिंगल-फ़्रेम फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स के ऊपर प्लास्टिक की मोटी क्लैडिंग XC40 को रफ एंड टफ लुक देती है।

कंपनी ने इस कार में वर्टिकल टेल लैंप और टू-टोन एक्सटीरियर कलर का इस्तेमाल किया है, जो इस SUV को एक यूनीक और मजबूत रोड प्रेजेंस देते हैं। इंटीरियर की बात करें तो Volvo XC40 में पोर्ट्रेट लेआउट और लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने इसमें हरमन कार्डन स्टीरियो सिस्टम, पावर्ड टेलगेट, एंबियंट लाइटिंग, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, पैनोरमिक सनरूफ के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्टेंट, पार्क असिस्ट कैमरा, हिल स्टार्ट व डिसेंट कंट्रोल और कोलेजन मिटिगेशन सपोर्ट दिया गया है। Volvo XC40 को पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है।

इसके इंजन की बात करें तो Volvo XC40 SUV में 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 187 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।