बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

इस लॉकडाउन में हमने कई ऐसी खबरें सुनी हैं, जिसमे लोगों ने अपने घर लौटने के लिए साइकिल पर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय किया है। लॉकडाउन के कारण बस और ऑटो जैसे परिवहन के कई साधन बंद है जिससे लोगों को कहीं आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

दरअसल, मध्य प्रदेश के धार से एक एसी भी खबर सामने आ रही है जहां एक पिता ने अपने बेटे को सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए साइकिल से ही 100 किलोमीटर का सफर तय किया। बताया जाता है कि बस अथवा ऑटो के न चलने के कारण 38 वर्षीय सोभराम अपने बेटे के साथ धार के लिए साइकिल से ही निकल पड़े।

बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

सोभराम के गांव से धार की दूरी 105 किलोमीटर है। सोभराम ने बताया कि उन्हें धार तक आने में 2 दिन का समय लग गया। घर से निकलते समय उन्होंने 3 दिनों के लिए खाना-पानी ले लिया था। एग्जाम के दिन अहले सुबह अपने बेटे को लिए वह एग्जाम सेंटर पहुंच गए।

बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

मध्य प्रदेश सरकार बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए 'रुक जाना नहीं' नाम की एक स्कीम चलाती है, इसमें उन बच्चों को दोबारा बोर्ड एग्जाम देने का मौका दिया जाता है जो पहली बार में फेल हो जाते हैं।

बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

उन्होंने बताया कि आगे वह समय पर एग्जाम सेंटर नहीं पहुंच पाते तो बेटे को अगले साल ही दोबारा परीक्षा देने का मौका मिल पता।

बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

वह किसी भी हालत में अपने बेटे का एक वर्ष बर्बाद नहीं होने देना चाहते थे, इसलिए किसी भी तरह की सहायता नहीं मिलने के कारण उन्होंने साइकिल से ही निकलने का फैसला लिया।

बेटे को परीक्षा दिलाने पिता ने साइकिल से तय किया 105 किमी का सफर

सोभराम बताते हैं कि उनके पास मोटरसाइकिल नहीं है न ही उनके पास खरीदने के लिए पैसे हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने सफर शुरू किया था, जिसके बाद मानावर में आराम करने के लिए थोड़ी देर रुके थे। मंगलवार की सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले वह धार के परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Father cycles 105 Km for son to write class 10 exams amidst lockdown. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X