Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

फास्ट एंड फ्यूरियस 9 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस फिल्म के ट्रेलर ट्रेलर ने यह साबित कर दिया है कि एक बार फिर फर्राटा भर्ती कारें दर्शकों को रोमांचित करने वाली हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में नई कारों के साथ भारी संख्या में क्लासिक कारें भी एक्शन करते हुए देखने को मिलेंगी। आज हम आपको बताएंगे उन्हीं क्लासिक कारों के बारे में जिन्हे इस फिल्म में जगह दी गई है -

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

1. 2020 टोयोटा सुपरा

टोयोटा सुपरा के क्लासिक स्पोर्ट्स कार है जिसे फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के पिछले कई फिल्मों में दिखाया गया है। इस बार भी इस कार ने अपनी जगह बनाई है। इस बार टोयोटा सुपरा के 2020 मॉडल को लाया गया है जो अपने करतब से दर्शकों को रोमांचित करेगी। इस कार को फास्ट एंड फ्यूरियस- टोक्यो ड्रिफ्ट में पहले दिखाया जा चुका है।

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

2. 1970 डॉज चार्जर आर / टी

डॉज चार्जर काफी पुरानी कार है और अब प्रोडक्शन से बहार ह चुकी है। हालांकि, फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे विन डीजल इस क्लासिक कार का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। फास्ट एंड फ्यूरियस सभी फिल्म में विन डीजल ने इस कार का इस्तेमाल किया है। फिल्म में 1970 डॉज के इंजन में एक सुपर चार्जर लगाया गया है जिसे ट्रेलर में देखा जा सकता है। यह सुपर चार्जर कार की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए लगाया गया है।

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

3. 2020 हेलकैट चार्जर वाइडबॉडी

फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दर्शकों को नई हेलकैट चार्जर की झलक भी देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य किरदार विन डीजल इस कार को चलाते हुए देखे जाएंगे। 2020 हेलकैट चार्जर में 707 हॉर्सपॉवर का वी8 इंजन लगाया गया है जो 650 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है। फिल्म में यह कार अपने शामदार क्लासिक लुक में दिखेगी।

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

4. 1974 शेवरोले नोवा एसएस

इस फिल्म में जोर्डना ब्रेवस्टर मिया टोर्रेंटो के किरदार में वापसी कर रही हैं। वह 1974 की क्लासिक शेवरोले नोवा एसएस की सवारी करती दिखेंगी। शेवरोले नोवा एसएस को अमेरिकी क्लासिक कारों के इतिहास में काफी सराहा गया है। सिर्फ फास्ट एंड फ्यूरियस में ही नहीं बल्कि यह कार डेथ रेस जैसे रोमांचक एक्शन फिल्म में भी इस्तेमाल की गई है।

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

5. 1968 चार्जर 500

शेवरोले नोवा एसएस और डॉज चार्जर के अलावा इस फिल्म में 1968 की विंटेज कार चार्जर 500 को भी शामिल किया गया है। यह कार डेटोना से प्रेरित है और इसमें 426 हेमी नासकार चार्जर इंजन लगाया गया है जो काफी पावरफुल है।

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

6. 2020 जीप ग्लैडिएटर

फिल्म के किरदार टाइरिस गिब्सन 2020 जीप ग्लैडिएटर चलाते दिखेंगे। जीप की यह ऑफरोड एसयूवी वर्तमान में दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध की गई है। इसमें पहला 3.6 लीटर पेंटास्टार वी6 इंजन है जो 285 बीएचपी पॉवर प्रदान करता है और दूसरा 3.0 लीटर वी6 ईकोडीजल इंजन है जो 260 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है।

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

7. 2018 नोबल एम600

नोबल एम600 एक लिमिटेड प्रोडक्शन सुपर कार है जो फरारी की कारों को चुनौती देती है। इस कार का उत्पादन यूके के लीसेस्टरशायर माइन किया जा रहा है। इस सुपर कार को स्टील और कार्बन फाइबर के इस्तेमाल से तैयार किया गया है। नोबल एम600 में ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगाया गया है।

Fast And Furious 9 Cars: फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में दिखेंगी ये दमदार क्लासिक अमेरिकन कारें

8. 2015 शेल्बी मस्टैंग जीटी 350

फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में WWF के पहलवान जॉन सीना एंट्री कर रहे हैं। वह एक खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में वह दमदार शेल्बी मस्टैंग जीटी 350 की सवारी कर विन डीजल की टीम को चुनौती देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fast and Furious 9 to showcase powerful classic American cars teaser out. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 16, 2021, 14:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X