किसानों के लिए अच्छी खबर! 50 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा ट्रैक्टर, जानें कैसे उठाएं फायदा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने ट्रैक्टर खरीदने में मदद के लिए किसानों को सब्सिडी देने की स्कीम शुरू की है। इस योजना को प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojna) के नाम से शुरू किया गया है। योजना के तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। इसमें किसान को ट्रैक्‍टर की कीमत का 50 फीसदी भुगतान करना होगा। वहीं, बाकी का आधा पैसा केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर दे रही है।

PM Kisan Tractor Scheme

किराये पर टैक्‍टर लेने से मिलेगा छुटकारा

किसानों को खेती के लिए कई तरह की मशीनों की जरूरत पड़ती है। इन्‍हीं में एक ट्रैक्टर भी शामिल है। हालांकि, देश में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जो आर्थिक तंगी के कारण पैसों की तंगी के कारण ट्रैक्टर नहीं ले पाते। ऐसे किसान किराये पर ट्रैक्टर लेकर खेती का काम करते हैं।

किसानों की इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। केंद्र ने ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देने की योजना शुरू की है। इस योजना से किसानों को किराये पर ट्रैक्‍टर लेने की समस्‍या से निजात मिल जाएगी।

किसानों को देने होंगे ये दस्‍तावेज

किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए कई राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर 20 से 50 फीसदी तक सब्सिडी उपलब्‍ध कराती हैं। अब ये जानना जरूरी है कि इस योजना का फायदा किन किसानों को मिलेगा। बता दें कि केंद्र सरकार उन्हीं किसानों को सब्सिडी देती है, जो 1 ट्रैक्टर खरीदते हैं।

आसान शब्‍दों में समझें तो आपको सिर्फ 1 ट्रैक्टर खरीदने पर ही सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक की डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है। इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Farmers to get tractor at 50 percent subsidy under PM Kisan Tractor Scheme. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X