Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, खेती में कर रहे हैं लाखों की बचत

महाराष्ट्र में लातूर के एक किसान ने खेती में लागत को कम करने के लिए एक ऐसा आविष्कार किया है जो सैकड़ों किसानों की खेती को किफायती बनाने में मदद कर रहा है। लातूर के किसान मकबूल शेख ने महंगे ट्रेक्टर का किफायती विकल्प निकाला है और इस आविष्कार से दूसरे किसानों को भी फायदा पहुंचा रहे हैं।

Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, कर रहे हैं खेती के खर्च में लाखों की बचत

पेशे से किसान और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट मकबूल ने एक पुरानी बुलेट बाइक को मॉडिफाई कर एक ट्रैक्टर बनाया है जो खेती के वह सभी काम कर सकती है जो एक बड़ी ट्रेक्टर करती है।

Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, कर रहे हैं खेती के खर्च में लाखों की बचत

मकबूल बताते हैं कि साल दर साल खेती महंगी होते जा रही हैं। लातूर में पानी की कमी होने के कारण खेती में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका प्रतिकूल असर किसानों की आमदनी में पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में एक छोटे किसान के लिए 9-10 लाख रुपये खर्च कर ट्रैक्टर लेना आसान नहीं है।

Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, कर रहे हैं खेती के खर्च में लाखों की बचत

उन्होंने बताया कि इसी समस्या ने उन्हें इस ट्रैक्टर का अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया। मकबूल बताते हैं कि उनकी यह बुलेट ट्रैक्टर काफी सस्ती है। जहाँ एक ट्रैक्टर की कीमत 9-10 लाख रुपये होती है वहीं यह बुलेट ट्रेक्टर केवल 1.50 लाख रूपये के खर्च में आ जाती है।

Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, कर रहे हैं खेती के खर्च में लाखों की बचत

उन्होंने इस ट्रेक्टर को अपने प्लांट में तैयार कर बेचना भी शुरू कर दिया है। वे अभी तक लातूर के किसानों को 140 बुलेट ट्रैक्टर बेच चुके हैं और इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।

Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, कर रहे हैं खेती के खर्च में लाखों की बचत

मकबूल के इस आविष्कार के लिए उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने इस बुलेट ट्रैक्टर को बनाने का काम 2016 में शुरू किया था। 2018 में उन्होंने इसे बनाकर तैयार कर लिया।

Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, कर रहे हैं खेती के खर्च में लाखों की बचत

हालांकि, खेत में उतारने के बाद यह ट्रैक्टर कई बार खराब हुई और टूटी भी लेकिन मकबूल लगातार ट्रैक्टर में सुधार करते गए और आखिरकार इस ट्रैक्टर को खेती के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया।

Tractor From Bullet: महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट से बना दिया ट्रैक्टर, कर रहे हैं खेती के खर्च में लाखों की बचत

मकबूल के अनुसार इस बुलेट ट्रैक्टर से खेत की जुताई, फसल की बुआई और कीटनाशक का छिड़काव एक सामान्य ट्रैक्टर के जैसे ही किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर में 10 हॉर्स पॉवर का बुलेट इंजन लगा है जो खेती के काम करने के लिए सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Farmer built affordable tractor from bullet awarded by Maharashtra government. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 18, 2021, 19:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X