टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

प्रसिध्द टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने अपने गैराज में Kia EV6 वाहन जोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर में टेनिस टूर्नामेंट के लिए जाते रहते हैं, ऐसे में वह जहां पर भी बदलाव किया जा सकता है, कर रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने इलेक्ट्रिक कार को अपनाकर किया है, हाल ही में इसे उन्हें सौंपा गया है।

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

Rafael Nadal को यह कार उनके शहर में सौंपी गयी है, इसके बाद वह इस कार में बैठते हुए भी दिखाई दिए। उन्हें जो ईवी6 जीटी लाइन सौंपी गयी है उसे स्पेशल तरीके से उन्हीं के कस्टमाईज किया गया है। इस अवसर पर राफेल नडाल ने कहा कि "मेरे काम में बहुत सफर करना पड़ता है और मेरी लाइफस्टाइल पूरी तरह से सस्टनेबल नहीं है। लेकिन जहां जहां बदलाव किये जा सकते हैं वहां बदलाव करने के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।"

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

उन्होंने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार का उपयोग वह अपने शहर व उसके बाहर सफर करने के लिए करेंगे। ऐसे अवसर पर उन्होंने किया का भी धन्यवाद किया और कहा कि किया का सपोर्ट पाकर वह खुश है और ईवी6 उनकी प्रतिबध्दता को पूरा करने में मदद करेगी। आगे कहा कि मैं और भी अन्य लोगों को इस तरह के वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं।

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

किया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नडाल इस वाहन का उपयोग बड़े टेनिस टूर्नामेंट जैसे 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन में करने वाले हैं। इसके अतिरिक्त उनकी योजना है कि Rafa Nadal Academy and Rafa Nadal Foundation में उपयोग में आने वाले वाहनों को 2022 तक बैटरी पॉवर वैल वाहनों में परिवर्तित करना है।

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

नडाल, किया के ब्रांड एम्बेसडर है ऐसे में यह बात जाहिर है कि कंपनी ने उन्हें यह वाहन डिलीवर की है। कंपनी जल्द ही कई इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है और ऐसे में विश्व प्रसिध्द खिलाड़ी का भी साथ होना एक बड़ी मदद साबित होगी। कंपनी आने वाले सालों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन योजना का ऐलान कर चुकी है, ऐसे में वह मौजूदा कंपनियों को कितनी टक्कर दे पाती है, यह देखना होगा।

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

किया ईवी6 को कंपनी के डेडिकेटेड ई-जीएमपी प्लॅटफॉम पर तैयार किया जा रहा है। इस प्लेटफार्म पर कंपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक कारें डिजाइन करेगी। इस प्लेटफॉर्म को किया ने हुंडई से लिया है। कंपनी का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म बैटरी की एफिशिएंसी को बढ़ाकर कम बैटरी क्षमता में भी ज्यादा रेंज प्रदान करेगा।

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

किया ईवी6 का इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन काफी हद तक हुंडई आयनिक 5 के जैसा हो सकता है। किया ईवी6 में 72।6 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कार के चारों पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर लगे है, यह कार आल-व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह 410 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती हैक्ष और 0 - 100 किमी/घंटा की गति सिर्फ 5.2 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

किया ईवी6 को कंपनी के 'अपोजिट यूनाइटेड' डिजाइन लैंग्वेज के आधार पर तैयार किया गया है। इस डिजाइन लैंग्वेज के अंतर्गत कार के बाहरी और अंदरूनी डिजाइन को ढाला गया है। किया ईवी 6 में कंपनी का नया लोगो, ग्रिल डिजाइन, हेडलाइट डिजाइन आदि देखा जा सकता है। इस डिजाइन लैंग्वेज के इस्तेमाल से कंपनी इस कार को मॉडर्न व शार्प लुक देने के साथ कार में एक पॉजिटिव और नेचुरल अहसास भी दे रही है।

टेनिस खिलाड़ी Rafael Nadal भी हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवानें, खरीदी Kia की इलेक्ट्रिक कार

ड्राइवस्पार्क के विचार

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है और ऐसे में आम नागरिकों के साथ सेलेब्रिटीज भी इसे अपना रहे हैं। ऐसे में इस तर्ज पर चलते हुए राफेल नडाल ने इलेक्ट्रिक कार का चुनाव किया है, अब देखना होगा कि वह इस कार का कितना इस्तेमाल करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous tennis player rafael nadal adds kia ev6 electric car in his garage details
Story first published: Saturday, October 23, 2021, 13:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X